दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू

delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) में नए साल के जश्न पर कोरोना (corona) वायरस (virus) ने भंग डाल दिया है। दिल्ली (Delhi) में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा जिसके चलते एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के रहने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली (Delhi) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है।

दिल्ली (Delhi) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा।

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी। बता दें कि आज राज 11:00 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कसी कमर

दिल्ली (Delhi) ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के मद्देनजर यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। नए साल के मौके पर इंडिया गेट पर भारी भीड़ी इक्कठा होती है। इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर सुबह दस बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इस बीच वाहनों को सी-हैक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

नए साल की पूर्व संध्या पर साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहकर यातायात संचालन करेगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top