दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक के सभी छात्र अगली क्लास में होंगे प्रमोट

Delhi-school-2file-image.jpg

दिल्ली सरकार नर्सरी से 8वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को करेगी पास: all students

कोरोना (Corona) काल में मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल पूरे साल बंद रहे हैं। खासकर, प्राइमरी और मिडिल लेवल की क्लासेज़ में क्लास रूम टीचिंग पूरी तरह से बंद रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली (Delhi) सरकार (Goverments) के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने एक अहम फैसला लिया है।

शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को छात्रों की सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक छात्रों के वर्कशीट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन कर उनका परिणाम घोषित किया जाएगा।

तीसरी से 8वीं कक्षा तक असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर होगा असेसमेंट

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बीते साल में प्राइमरी और मिडिल स्तर पर कक्षाओं में कोई पढ़ाई नहीं हो पाई है। ऐसे में सामान्य पारंपरिक तरीके से होने परीक्षाओं की जगह सब्जेक्ट के हिसाब से प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के माध्यम से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का असेसमेंट किया जाएगा।

दिशा निर्देश के मुताबिक तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिये कुल 100 मार्क्स का विभाजन वर्कशीट के 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट के 30 अंक और 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के 40 अंक के बीच किया गया है।

इसी तरह क्लास 6 से क्लास 8 तक के छात्रों के लिये कुल 100 मार्क्स का विभाजन वर्कशीट के 20 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट के 30 अंक और 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के 50 अंक के बीच किया गया है।

शिक्षा विभाग द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि इस असेसमेंट का उद्देश्य कोरोना की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए अपनाई गई वैकल्पिक लर्निंग एप्रोच का प्रभाव जानना है। इस असेसमेंट के आधार पर शिक्षा निदेशालय को अगले शैक्षणिक सत्र के लिए पढ़ाई को लेकर रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी।

31 मार्च को रिज़ल्ट घोषित किये जायेंगे

तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के मार्क्स की ऑनलाइन एंट्री के लिये 15 मार्च से 25 मार्च तक का समय दिया गया है, इसके बाद लिंक ब्लॉक कर दिया जायेगा। को-करिकुलर एक्टिविटीज के ग्रेड्स ऑनलाइन मार्क्स मॉड्यूल में अपलोड नहीं किये जायेंगे।

असेसमेंट के बाद रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे। छात्रों को रिज़ल्ट के बारे में डिजिटल माध्यम से फोन कॉल के ज़रिए सूचित किया जायेगा। रिजल्ट जारी करने के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top