दिल्ली आग हादसे में म्रत दमकलकर्मी के परिवार को 1करोड़

fireman-file-image-2.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने पीरागढ़ी में आग लगने की घटना में मारे गये दमकल कर्मी अमित बालियान के परिवार के लिए एक करोड़ की अनुग्रह राशि की घोषणा की। इस घटना में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए।

केजरीवाल (kejriwal) ने ट्वीट किया, ‘अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी। कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। हम समाज के तौर पर इतना ही कर सकते हैं।’ बालियान की उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गई जो आग लगने से ढह गया था।

पीरागढ़ी में ओकाया की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी। सुबह 4.23 बजे सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे बचाव के काम में जुटे कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंस गए। इसमें दबकर अमित बालियान की मौत हो गई।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top