Coronavirus in India: कोरोना से जंग में 5 Good और 5 Bad News

Corona-Virus-News.png

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर साढ़े 24 हजार के पार जा चुके हैं। इनमें से 5 हजार से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं जबकि 775 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कुछ ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं जो काफी अच्छे और उत्साह बढ़ाने वाले हैं। दूसरी तरफ कुछ संकेत चिंता भी बढ़ा रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारत में कोरोना वायरस को लेकर 5 अच्छी और 5 चिंता बढ़ाने वाली खबरों पर।

अच्छी खबरे:- 
1. मई से गिरने लगेगा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

अगले महीने से देश में कोरोना वायरस के मामलों कमी की शुरुआत हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए भविष्य के लिए प्रोजेक्शन ग्राफ पेश कर बताया कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू होगा।

2. दक्षिण के राज्यों में कम हो रहा कोरोना का कहर
पिछले एक महीने की तुलना करें तो दक्षिण के राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है। तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के उदाहरण से समझते हैं। 24 मार्च को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ने की औसतन रफ्तार 47.2 प्रतिशत थी जो 23 अप्रैल को घटकर 4.1 प्रतिशत हो गई। इसी तरह कर्नाटक में 24 मार्च को संक्रमण दर 18.9 और केरल में 20.3 थी जो 23 अप्रैल को घटकर क्रमशः 3.4 और 1.8 प्रतिशत रह गई है।

3. 80 जिलों में 14 दिनों से एक भी केस नहीं
देश में अब ऐसे जिलों की संख्या 80 हो गई है, जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है। यह खबर निश्चित तौर पर बहुत राहत देने वाली है। नए मामले ज्यादातर हॉटस्पॉट्स में ही आ रहे हैं।

4. 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या में 50% कमी
लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), साफ-सफाई, लोगों में जागरूकता ने 11 राज्यों में कोरोना वायरस की कमर तोड़ दी है। इन 11 राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 50 फीसदी तक या उससे भी कम हो चुकी है। गोवा, अरुणाचल और मणिपुर अब कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। केरल में 450 मरीजों में से 331 ठीक हो चुके हैं। त्रिपुरा के 2 मरीजों में से एक ठीक हो चुका है। लद्दाख में 20 में से 14 ठीक हो चुके हैं तो उत्तराखंड में 48 में से 25 यानी आधे से अधिक ठीक हो चुके हैं।

5. 10 दिनों में दोगुनी से ज्यादा हुई टेस्टिंग की दर
भारत में अब कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार भी काफी तेज हो चुकी है। देश में 23 अप्रैल तक 5,41,789 टेस्ट हो चुके थे। टेस्टिंग को बढ़ाना इसलिए भी जरूरी है कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि देश में 80 प्रतिशत तक ऐसे केस आ सकते हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। 13 अप्रैल तक देश में प्रति 10 लाख आबादी पर 177 टेस्ट हो रहे थे जो 10 दिन बाद 23 अप्रैल तक दोगुने से ज्यादा बढ़कर 362 पहुंच गए।

COVID-19: कोरोना हॉटस्पॉट्स में कोई ढील नहीं, गृह मंत्रालय का आदेशकोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने देश के लाखों दुकानदारों को खुशखबरी दे दी। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर शनिवार सुबह से सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। हालांकि शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स अभी नहीं खुलेंगे। यह छूट केवल उन्‍हीं दुकानों को है जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं। गृह मंत्रालय ने इस आदेश के साथ यह भी साफ़ कर दिया की ये छुट कोरोना हॉटस्पॉट्स में नहीं है।

अब बात करते हैं 5 उन खबरों की जो चिंता बढ़ा रही हैं

1. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
लॉकडाउन को एक महीने हो चुके हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि भारत में संक्रमण की दर अभी सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मुकाबले ज्यादा है। भारत की तुलना अगर एक लाख से ज्यादा केस वाले 5 देशों से करें तो तस्वीर चिंता बढ़ाने वाली है। 24 मार्च को अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी में प्रति दिन केस बढ़ने की दर भारत से ज्यादा थी। तब भारत में यह दर 21.4 प्रतिशत थी। अब 23 अप्रैल तक भारत की यह दर घटकर भले ही 8.1 प्रतिशत हो गई लेकिन अब सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में यह दर 4 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच चुकी है।

भोर में ही मगहर पहुंचा पुलिस-प्रशासन

  • संतकबीरनगर के डीएम और एसपी शनिवार की भोर में ही मगहर और बखिरा के तिलाठी गांव पहुंच गए। गांव को चारों तरफ से सील कराने का निर्देश दिया। अब तक जिले में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
  • एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि मगहर कस्बा और उसके इर्द-गिर्द 3 किलोमीटर का दायरा सील कर दिया गया है। पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मगहर में अब तक 19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
  • देवबंद से लौटकर मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का रहने वाला 23 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके परिवार के 30 लोग और संपर्क के 26 लोग जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराए गए हैं। इन सभी का नमूना मेडिकल कॉलेज जांच को भेजा गया था।
  • CMO डॉक्टर हरिगोविंद सिंह ने बताया शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 19 नए केस पाए गए हैं। इस 19 में से 18 लोग मगहर के रहने वाले हैं। अब कुल 21 में से 19 मगहर के निवासी है। वहीं एक युवक बखिरा इलाके के तिलाठी गांव का निवासी है।
  • संत कबीर की स्थली मगहर का यह इलाका गोरखपुर जिले से सटा हुआ है। संत कबीर जीवन के अंतिम समय में मगहर चले आए थे और यहीं अंतिम सांस ली थी। यहां पर कबीर की मजार और समाधि अगल-बगल मौजूद है।

2. अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नै ने बढ़ाई चिंता
हमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नै में नए उभरते हॉटस्पॉट में हालत बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। इन शहरों की स्थिति का आंकलन करने और लॉकडाउन नियमों को सही से पालन हो रहा है या नहीं इसका पता लगाने के लिए अंतर मंत्रालयों (आईएमसीटी) की 4 केंद्रीय टीमें गठित करके यहां भेजी जा रही हैं। अहमदाबाद में तो अब 4 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो मई के आखिर तक सिर्फ वहीं पर 8 लाख से ज्यादा मामले हो सकते हैं।

3. रफ्तार कम हुई लेकिन अब भी ज्यादा
एक महीने के लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार 8.1 प्रतिशत है। यह लॉकडाउन से पहले के मुकाबले तो कम है लेकिन अब भी बहुत ज्यादा है। अगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो अगले एक हफ्ते में कुल केस 40000 पहुंच जाएंगे।

4.…तो मई तक 2 लाख से ज्यादा हो जाएंगे केस

अगर कोरोना वायरस के बढ़ने की दर यही रही यानी 8 प्रतिशत रही तो मई तक कुल देश 2,32,216 हो जाएंगे। अगर 10 प्रतिशत की दर से वायरस फैला तो मई के आखिर तक देश में 4,02,680 केस हो जाएंगे।

5. केसों की बढ़ती संख्या
गुरुवार को देश में 1,755 नए केस सामने आए थे जो किसी एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। हालांकि, एक दिन बाद शुक्रवार को 1,433 नए मामले सामने आए। दूसरी तरफ शुक्रवार को देश में कोरोना से 54 मौतें हुईं जो संभवतः किसी एक दिन में मौतों का अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top