Corona Virus: कोरोना से लड़ाई में भारत सरकार लेगी सेना की मदद, शुरू हुआ ‘ऑपरेशन नमस्ते’

Inian-Army.png
  • सेना ने हर कमांड में बनाए हेल्पलाइन सेंटर
  • जरूरतमंदों की मदद की सेना की ओर से पहल

Corona Virus: कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत किया है। इसका ऐलान करते हुए आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि सेना ने अतीत के सभी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। सेना की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।

सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है और शुक्रवार को नंबर जारी कर दिया गया। इसके जरिए कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी। अगर आम लोगों को कोई जानकारी चाहिए तो वह भी मुहैया कराई जाएगी।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। पूरी दुनिया में अब तक 5.32 लाख लोग संक्रमित हुए है, जिसमें से करीब 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के अबतक 724 मामले आए हैं, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण पूरा भारत 21 दिनों तक लॉकडाउन है।

क्या कहना है सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे का 

देश पर आए कोरोना वायरस के महासंकट से निपटने के लिए हर कोई अपनी ओर से कोशिश कर रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सख्त फैसले ले रही हैं, तो वहीं भारतीय सेना भी हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ती है तो सेना किसी भी कदम को उठाने के लिए तैयार है। आर्मी के पास एक ‘6 घंटे’ का प्लान तैयार है, जिसके तहत तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू को तैयार किया जा सकता है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में सेना प्रमुख ने कोरोना वायरस की चुनौतियों पर चर्चा की। आर्मी चीफ नरवणे के मुताबिक, इस संकट की घड़ी में भी सेना अपना काम कर रही है और सभी ऑपरेशनल टास्क इस वक्त जारी हैं। अभी तक कई देशों ने इस संकट से निपटने के लिए सेना की मदद ली है, इसपर आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना देश के लोगों के लिए है, अगर जरूरत पड़ती है और सरकार कहती है तो सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में मेडिकल सर्विस की जरूरत आगे बढ़ सकती है। भारतीय सेना के सभी जवानों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई है और जरूरी कदम उठाने को कहा गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top