कोरोना ब्‍लास्‍ट’, देश में 24 घंटे में आए 1.79 लाख नए केस

IMG_20220110_105016.jpg

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना (Corona) वायरस (Virus) का कहर लगातार जारी है। Covid-19 के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं।

ओमिक्रोन का आंकड़ा बढ़कर हुआ 4 हजार पार

देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं। ओमिक्रोन के बढ़े खतरे और कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।

अब तक 151 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है। देश में रविवार को कुल 13 लाख 52 हजार 717 सैंपल टेस्ट किए गए थे। यानी, कल तक 69 करोड़ 15 लाख 75 हजार 352 सैंपल टेस्ट कराए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने की हालात की समीक्षा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कोराना वायरस के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए जांच और टीकों के अलावा ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ सहित अन्य संबंधित मामलों के शोध की आवश्यकता पर बल दिया। कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल और उचित दूरी के पालन की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने हल्के व बगैर लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में घरों में पृथकवास की जरूरत पर बल दिया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top