Corona Virus: ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान यात्रा व अन्य मुद्दों पर जानें हर सवाल का जवाब

Support-Janta-Curfew.jpeg
  • लोगों के मन में सवाल है कि जो ट्रेनें चल रही होंगी उन्हें 22 मार्च को बीच में ही रोक दिया जाएगा
  • 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक अपने उदगम स्टेशन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद रखेगी
  • 21 मार्च की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जो ट्रेन रवाना हो चुकी है वह पहले की तरह ही चलती रहेगी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के देश-दुनिया में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इस अपील के बाद कुछ लोगों में ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति भी है। लोगों के मन में सवाल है कि जो ट्रेनें चल रही होंगी उन्हें 22 मार्च को बीच में ही रोक दिया जाएगा। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी ट्रेन रास्ते में नहीं रुकेगी। भारतीय रेलवे 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक अपने उदगम स्टेशन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद रखेगी।

इसके साथ ही गौर इस बात पर भी करना है कि 21 मार्च की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जो ट्रेन रवाना हो चुकी है वह पहले की तरह ही चलती रहेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का 22 मार्च की सुबह 4 बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक उदगम स्थान से ही परिचालन बंद रहेगा। फिलहाल मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षण की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर शनिवार दोपहर तक रेलवे के अधिकारी फैसला ले लेंगे।

कौन सी ट्रेनों को नहीं किया जाएगा बाधित: गौरतलब है कि लंबी दूरी की जो ट्रेनें 22 मार्च की सुबह 4 बजे से पहले ही खुल चुकी होंगी उनके परिचालन को बाधित नहीं किया जाएगा। वे सभी ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की, तो दूसरी तरफ देश की दो विमानन कंपनियों, इंडिगो और गोएयर ने करीब 1 हजार उड़ानें कैंसल करने का फैसला किया।

PM मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटे लोग, Coronavirus से ऐसे लड़ी जा रही लड़ाई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को किए गए संबोधन में कहा कि पूरा देश एक होकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कृतसंकल्प है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की। इसमें लोगों से अपील की गई कि वह सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी बाहर ना निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर ना जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है। जनता की ओर से फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश जारी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वह इसे सफल बनाएं।

प्रधानमंत्री ने बीते दिन देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि डॉक्‍टर, मीडिया और होम डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे अपने बालकनी में निकलकर ताली या थाली बजाकर ऐसे लोगों का धन्‍यवाद करें। पीएम ने कहा कि रविवार का जनता कर्फ्यू यह तय करेगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना और किस स्‍तर पर तैयार हैं।

प्रधानमंत्री की पहल का साधुवाद:

दीपक प्रकाश: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को किए गए संबोधन का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा देश एक होकर कोरोना महामारी से लडऩे के लिए कृतसंकल्प है। दीपक प्रकाश ने कहा की आगामी रविवार को पूरे देश की जनता स्वयं जनता कर्फ्यू लगाकर इसका पालन करेगी। प्रधानमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में लगे कर्मियों को सेनानी की पदवी देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है और उनके योगदान को उचित सम्मान दिया है। प्रकाश ने झारखंड की पूरी जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़े ताकि झारखंड में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप न ले सके।

सुशील कुमार आर्य: आज प्रधानमंत्री  ने समय की आवश्यकता के अनुसार देश को जागरूक व आसन्न चुनौती के लिए तैयार किया है ! लेकिन हम सब की भी ज़िम्मेदारी है कि एकमत होकर इस बेहद ज़रूरी जनता कर्फ्यू का पालन करें व विश्व को बताएं कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म और मनुष्यत्व दोनों प्रमुख है।

प्रमोद: आइए हम सब मिलकर प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाएं, विश्व स्वास्थ संगठन, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा राज्य सरकारों की ओर से जारी निर्देश का अनुपालन करें।

एच एस मिश्रा: मैं संकल्प लेता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा किये गए निवेदन 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का पूर्ण रूप से पालन करूंगा। मैं 22 मार्च को शाम पांच बजे राष्ट्ररक्षकों  का थाली बजा कर उत्साहवर्धन करूंगा तथा आप सभी से भी निवेदन करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर जनता कर्फ़्यू का पालन करें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top