Corona Virus: इटली में 368,1 दिन में कोरोना के कारण अब तक की सबसे ज्यादा मौतें 

Corona-Virus-In-ItalyFile.jpg

Corona Virus: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। अब यह यूरोप और अमेरिका तक फैल चुका है। 131 देशों के डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण (Covid-19) का शिकार हुए हैं। चीन के बाद कोरोना ने इटली में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली ने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।इटली में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखा जा रहा है। यहां एक दिन के अंदर कोरोना (Covid-19) से सबसे ज्यादा 368 मौतें हुई हैं। एक दिन में कोरोना से किसी देश में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक इससे पहले 13 फरवरी को चीन में कोरोना से 254 मौतें हुई थीं। इससे एक दिन पहले ही इटली में 24 घंटे में 250 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे बड़ा आंकड़ा था।

इटली में एक हफ्ते से लॉकडाउन: पूरे इटली में एक हफ्ते से लॉकडाउन के हालात हैं। यहां अब तक कोरोना से 1809 लोगों की मौत हो चुकी है। मॉल, सिनेमाघर सब कुछ बंद हैं। इटली में कोरोना के 24747 मामले सामने आ चुके हैं। इटली सरकार ने लोगों को पार्क में एक मीटर की दूरी बनाकर टहलने और साइकिलिंग की सलाह दी थी। अब प्रशासन ने पार्कों में वॉक पर भी पाबंदी लगा दी है।

इटली के लिए दूसरे विश्वयुद्ध से भी जानलेवा:- अगर द्वितीय विश्व युद्ध में एक दिन में हुई औसतन मौतों को देखें तो पता चलता है कि एक दिन में करीब 207 लोगों की मौत हुई थी। इटली में कोरोना से एक दिन में पहले 250 और फिर एक दिन में 368 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, करीब 6 साल तक चले द्वितीय विश्व युद्ध की कोरोना वायरस से कोई तुलना नहीं हो सकती है, लेकिन यकीनन औसतन मौतों को देखें तो ये तो पता चल ही जाता है कि कोरोना कितना खतरनाक होता जा रहा है।

स्पेन में पांव पसार रहा कोरोना:- इटली के बाद यूरोप के एक और देश स्पेन में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के 7753 केस सामने आ चुके हैं। 4.7 करोड़ की आबादी वाले स्पेन में क्वारंटाइन (14 दिन के लिए अलग करना) का पहला दिन था। यहां 15 दिन की इमरजेंसी लगाई गई है। शनिवार को यहां 136 लोगों की मौत हो चुकी थी। लेकिन अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को जहां 5700 केस थे, वहीं अब इनमें 32 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अमेरिका के न्यू यॉर्क में स्कूल-रेस्त्रां बंद:- 29 फरवरी को अमेरिका में कोरोना से पहली मौत हुई थी। यहां भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां 2808 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 62 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। न्यू यॉर्क के मेयर ने इस हफ्ते के लिए सभी स्कूल बार और रेस्त्रां को बंद करने का आदेश दिया है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने एक जगह पर 50 या उससे ज्यादा लोगों से इकट्ठा न होने की अपील की है। वायरस संकट के बीच अमेरिका ने यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जो नेगेटिव निकला।

जर्मनी सील करेगा अपनी सीमाएं:- कोरोना के खतरे को देखते हुए जर्मनी ने ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, लक्जमबर्ग और स्विटजरलैंड के साथ लगने वाले अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। जर्मनी में कोरोना से अब तक 8 मौतें सामने आई हैं। यहां 3795 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 

ऑस्ट्रिया में 5 से ज्यादा के जुटने पर बैन:- दुनियाभर में कोरोना से बचने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रिया ने पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नियम को तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। सोमवार से सार्वजनिक पार्क, खेल के मैदान और रेस्त्रां बंद करने का फैसला लिया गया है। नियम का पालन नहीं करने पर 3600 यूरो का जुर्माना देना होगा। नीदरलैंड्स में भी सरकार ने 6 अप्रैल तक ज्यादातर स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। लॉकडाउन के तहत रेस्त्रां और जिम भी बंद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में आने वाले आइसोलेशन में रहेंगेऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने फैसला किया है कि जो भी बाहर से वहां आ रहे हैं उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। अगले 30 दिनों के लिए विदेशी जलपोत (क्रूज) के आने पर भी बैन लगाया गया है। साउथ अफ्रीका ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। फ्रांस में कोरोना से 91 मौतें हो चुकी हैं और यहां साढ़े चार हजार मामले सामने आए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top