हरभजन ने की मोदी से अपील-भारत को वायु प्रदूषण से बचाएँ

harbhajan-1.jpg

ट्विटर रिपोर्ट: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोमवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे उत्तर भारत के वायु प्रदूषण से लोगों को बचाएँ। हरभजन ने वीडियो में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्य मंत्रियों से भी अपील की है कि वे मोदी से मिलकर प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ योजना बनाएँ। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को स्वच्छ के साथ-साथ स्वस्थ भी बनाना होगा।

  • हरभजन ने कहा- प्रधानमंत्री को बैठक कर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजना बनानी चाहिए
  • हम भारत को स्वच्छ के साथ-साथ स्वस्थ भी बना सकें
  • उन्होंने कहा- मुख्य मंत्रियों को भी प्रधानमंत्री से मिलकर यह बात उनके सामने रखनी होगी

हरभजन ने कहा, ‘‘उत्तर भारत में वायु प्रदूषण दूषित हुई है। उसके लिए हम सब कारण हैं। हम जो पराली जलाते हैं, उससे ज्यादा वायु प्रदूषित होता है। इससे वहां के लोगों के लिए रहना मुश्किल हो रहा है। इसके कारण व्यक्ति की उम्र 7 से 10 साल कम हो जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको प्रधानमंत्री से विनती करनी होगी। तीनों राज्य (दिल्ली, पंजाब और हरियाणा) के मुख्य मंत्रियों को भी प्रधानमंत्री से मिलकर यह बात उनके सामने रखनी होगी। प्रधानमंत्री को किसानों और सभी जीव-जंतुओं को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण जैसी समस्या से निपटने के लिए कुछ उपाए निकालने होंगे। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द इसके लिए बैठक होनी चाहिए। मोदी को इस पर ध्यान दें और लोगों को गाइड करें। ताकि हम भारत को स्वच्छ के साथ-साथ स्वस्थ भी बना सकें। हमें भी इसके लिए कुछ करना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’’

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 999 के स्तर तक पहुंच गया था। यह वायु प्रदूषण का अति गंभीर आपातकालीन स्तर माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने एक नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की थी। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीएल) ने सर्दी के मौसम में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी। वहीं, केजरीवाल सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया है।

पढ़े यह भी

जहरीली गैसों को निगलने के लिए मजबूर है दिल्ली, कैसे 5 देशों ने प्रदूषण से जीती जंग

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top