Mahabharat: द्रौपदी चीर हरण के सीन पर सच में रो पड़ी थीं रूपा गांगुली

Dropati.png

Mahabharat: लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दूरदर्शन पर 80 और 90 के दशक के चर्चित सीरियल्स की वापसी हुई है. रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) और बी आर चोपड़ा की महाभारत (Mahabharat) को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है. महाभारत भारतीय टीवी इतिहास के सबसे कामयाब शोज में से एक रहा है. अब इसके दोबारा प्रसारित होने के बाद से इसके सींस और कलाकारों की चर्चा एकबार फिर शुरू हो गई है.

महाभारत के कई चर्चित कलाकार है जिन्‍होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इनमें से एक किरदार था रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) द्वारा निभाया गया द्रौपदी (Draupadi) का किरदार. इस किरदार के लिए उन्‍होंने भी जमकर मेहनत की थी. महाभारत में द्रौपद्री अहम किरादारों में से एक है.

बी आर चोपड़ा ने ऐसे समझाया था

इस घटना की शूटिंग को याद करते हुए मेकर्स बताते हैं कि शूटिंग करने से पहले रूपा गांगुली को बी आर चोपड़ा ने बुलाया था और उन्हें समझाया था कि अगर किसी महिला को बालों से पकड़ कर भरी सभा में लाया जाए और वहां उसके कपड़े उतारने की कोशिश की जा रही हो तो उसकी हालत कैसी होगी? उन्‍हें इस सीन को सोचते हुए खुद को कैसे इस किरदार में ढालना है, यह समझाया था.

ऐसे शूट हुआ था सीन

बी आर चोपड़ा कहते थे कि अगर द्रौपदी का चीर हरण नहीं हुआ होता तो ‘महाभारत’ होती ही नहीं. महाभारत के दौरान ऐसा हुआ था, ऐसे में इस घटना को दिखाना भी जरूरी था. इसके साथ यह बड़ी चुनौती थी कि इस घटना के दौरान का दर्द वास्तविक रूप से दर्शकों तक पहुंचाया जा सके. बताया जाता था कि इस सीन को एक बार में ही शूट कर लिया गया था. इस सीन के लिए मेकर्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड वालों से बात करके 250 मी‍टर की साड़ी की व्‍यवस्‍था की गई थी. बता दें कि एक साड़ी की लंबाई तकरीबन 6 मी‍टर होती है. ऐसे में 250 मीटर की साड़ी को 14 महिलाएं आराम से पहन सकती हैं.

शूटिंग शुरू हुई तो किसी को यकीन नहीं था कि ये सीन एक बार में शूट हो जाएगा. मेकर्स ने बताया था कि यह सीन इतना दर्दनाक था कि रूपा गांगुली सीन शूट करते वक्‍त रो पड़ी थीं. सीन शूट हो जाने के बाद भी रूपा गांगुली लगातार रोए जा रही थीं, मेकर्स और स्‍टार कास्‍ट को उन्‍हें चुप कराने में आधा घंटा लग गया था. रूपा गांगुली इस किरदार से खुद को अलग नहीं कर पा रही थीं.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top