Fight against Corona: लंदन से लखनऊ तक, कब और कैसे पता चला था कनिका कपूर हैं कोरोना पॉजिटिव

Kanika-Kapoor-Crona-Positive.png

Fight against Corona: बॉलीवड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के करोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बहुत हंगामा मचा. कनिका पर लापरवाही के आरोप लगे. अभी कनिका की हालत ठीक है, वो रिकवर कर रही हैं. आज हम आपको बताते है कि दरअसल 9 मार्च से 20 मार्च के बीच सिलसिलेवार ऐसा क्या हुआ जिससे इतना हंगामा खड़ा हुआ.

कनिका कपूर का लंदन से लेकर लखनऊ तक का सफर

कनिका कपूर 9 मार्च 2020 को एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं. फ्लाइट 9 तारीख की रात यानी 10 मार्च को तड़के सुबह मुंबई पहुंचीं. उस वक्त विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आइसोलेशन की कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई थीं, लिहाजा कनिका ने नॉर्मल रूटीन के तहत अपनी इमिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके मुंबई अपने घर पर चली गईं.

अगले दिन यानी 10 मार्च को होली थी, जिसके लिए उन्हें अपने मां-बाप के पास लखनऊ आना था लेकिन उस दिन वो लंदन की यात्रा से थकी थी. साथ ही उनकी फ्लाइट दस तारीख की सुबह पहुंची थी इसलिए उन्होंने मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट 11 मार्च की सुबह की ली. जो कि लखनऊ सुबह 10:30 पर पहुंचीं.

कनिका ने की कई पार्टियां अटेंड

इसके बाद कनिका अपने रिश्तेदारो से मिलने कानपुर गईं और लखनऊ मे भी नेता अकबर अहमद डम्पी के घर पार्टी करने के साथ कई और जगहों हो पर लोगों से मिलने जुलने गईं. कनिका ने लखनऊ के ताज होटल भी जाना था अपने दोस्तों से मिलने. वहां उनका रूम बुक था लेकिन कनिका के परिवार के मुताबिक, वो उन लोगों से मिली पर रात में वो अपने लखनऊ के शालीमार वाले घर पर अपने परिवार के साथ ही रुकी.

सारी पार्टीज और मुलाकात के बाद कनिका को अपनी तबियत कुछ खराब लग रही थी इसलिये उन्होने बुखार चेक किया तो 17 मार्च की रात उन्हें 100.8 बुखार था जिसके बाद इसे मामूली बुखार मान कर कनिका ने दवाईयां खा ली, जिससे उनका बुखार ठीक हो जाए.

कनिका के घर में उनकी 92 साल की दादी भी रहती है, लिहाजा उनपर जुखाम बुखार का असर ना हो इसलिए 17-18 मार्च, यानी दो दिन कनिका ने अपने को घर में ही एक कमरे में आइसोलेट कर लिया. 18 तारीख को उन्हें लंदन अपने बच्चों के पास वापस जाना था. लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं थी, लिहाजा वो कोई रिस्क नही लेना चाहती थी और उन्होंने एहतियातन लखनऊ में डॉक्टर्स का नंबर लेकर कोरोना जांच करवाने की बात कही.

19 मार्च की शाम करीब 3:30 बजे डाक्टरों की टीम कनिका कपूर का टेस्ट करने के लिये पहुंची. जिसके बाद 20 मार्च की सुबह आठ बजे डाक्टर का फोन आया और कनिका को बताया गया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. आनन-फानन मे सुबह कनिका के घर एंबुलेंस आ गयी जिसमें कनिका को लेकर डाक्टर्स लखनऊ के पीजीआई अस्पताल चले गए. इस दौरान कनिका की माता और पिता भी अपनी गाड़ी से कनिका एंबुलेंस के साथ पीजीआई गए.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top