भूकंप के झटकों से फिर दहला तुर्किये

IMG_20230221_141119.jpg

तुर्किये-सीरिया (Turkey-Syria) में एक बार फिर भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप तुर्किये-सीरिया बोर्डर क्षेत्र से दो किमी (1.2 मील) की गहराई में आया है।

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और 3 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप तबाही मचा दी थी, जिससे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

3 की मौत, 213 लोग घायल, भूकंप के 32 आफ्टरशॉक्स

6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से तुर्किये और सीरिया दोनों देशों के उन सीमावर्ती इलाकों को नुकसान हुआ है जहां छह फरवरी को भी भूकंप ने तबाही मचाई थी। ताजा झटकों से पिछले भूकंप से जर्जर हुईं कई इमारतें ढह गईं। इससे राहत कार्य में बाधा आई ही है, साथ ही 3 लोगों की मौत और 213 लोग घायल हो गए हैं। भूकंपों के बाद अब तक 32 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं।

कई इमारतों को नुकसान, मिस्र और लेबनान में भी झटके

तुर्किये की आपदा एजेंसी के अनुसार दक्षिणी हटे प्रांत के समंदाग में 5.8 तीव्रता तो अंताक्य में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। बीते दिनों आए जोरदार भूकंप के चलते लोग अभी भी दहशत में हैं। आज 6.4 के भूकंप के आने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया।

रायटर्स के मुताबिक तुर्किये के अंताक्य शहर में इसका केंद्र रहा और इससे कई इमारतों को नुकसान की खबर है। रॉयटर्स के अनुसार भूकंप मिस्र और लेबनान में भी महसूस किया गया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top