बिल गेट्स फिर बने दुनिया में सबसे अमीर, बेजोस दूसरे नंबर पर

Bill-Gates-and-Jeff-Bezos.jpg
  • अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की नेटवर्थ 7.82 लाख करोड़ रुपए
  • बेजोस ने अक्टूबर 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स को पीछे छोड़ा था
  • माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में तेजी से गेट्स को फायदा, बीते 22 दिन में शेयर 4% चढ़ा

वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (64) दो साल बाद फिर से दुनिया के सबसे अमीर बन गए हैं। अक्टूबर 2017 में गेट्स को पीछे छोड़ने वाले जेफ बेजोस (55) शुक्रवार को दूसरे नंबर पर फिसल गए। गेट्स की नेटवर्थ अब 110 अरब डॉलर (7.89 लाख करोड़ रुपए) और बेजोस की 109 अरब डॉलर (7.82 लाख करोड़ रुपए) है।

दुनिया के टॉप-5 अमीर

नाम/कंपनी/देश नेटवर्थ (डॉलर) नेटवर्थ (रुपए)
बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस) 110 अरब 7.89 लाख करोड़
जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस) 109 अरब 7.82 लाख करोड़
बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस) 103 अरब 7.39 लाख करोड़
वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस) 86.6 अरब 6.21 लाख करोड़
मार्क जकरबर्ग, फेसबुक (यूएस) 74.5 अरब 5.34 लाख करोड़

(नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक)

माइक्रोसॉफ्ट को पिछले महीने 10 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला

  1. माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में पिछले दिनों आई तेजी से गेट्स को फायदा हुआ। अमेरिकी रक्षा विभाग ने 25 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट को 10 अरब डॉलर का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट देने का ऐलान किया था। तब से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 4% तेजी आ चुकी है। इस दौरान अमेजन के शेयर में 2% गिरावट आई। माइक्रोसॉफ्ट का शेयर इस साल 48% चढ़ चुका।
  2. बेजोस तलाक नहीं लेते तो अब भी टॉप पर होते
    जेफ बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से तलाक का ऐलान जनवरी में किया था, अप्रैल में तय हुए सेटलमेंट के तहत जेफ बेजोस ने अपने शेयरों में से 25% मैकेंजी को दिए। मैकेंजी के शेयरों की मौजूदा वैल्यू 35 अरब डॉलर है। ये शेयर बेजोस के पास होते तो उनकी नेटवर्थ 144 अरब डॉलर होती और वे दुनिया में सबसे अमीर बने रहते।
  3. गेट्स 35 अरब डॉलर दान कर चुके
    माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर चैरिटी के कामों के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को अब तक इतनी वैल्यू के शेयर दे चुके हैं। वे 1994 से परोपकार के कामों के लिए दान दे रहे हैं। दान की राशि को जोड़ा जाए तो उनकी नेटवर्थ 145 अरब डॉलर होती है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top