गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स संग लंदन के स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे बोरिस जॉनसन

Boris-Johnson-with-girlfriend-Carrie-Symonds-File.jpg

ब्रिटिश: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार को चुनाव-प्रसार के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स संग लंदन के स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे और कहा कि उनकी सरकार नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता जॉनसन 12 दिसंबर को आम चुनावों का सामना करेंगे। उन्होंने कहा, “ब्रिटिश-भारतीयों ने कंज़रवेटिव्स को जिताने में अहम भूमिका निभाई है।”, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि उन्होंने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी को इस बारे में अवगत कराया था। जॉनसन ने कहा, “जब मैंने नरेंद्र भाई को बताया, तो उन्होंने कहा कि भारतीय हमेशा जीत की तरफ होते हैं।” जॉनसन ने लंदन के नेसडेन में स्वामीनारायण मंदिर की यात्रा के दौरान यह बात कही।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को होने वाले आम चुनावों में भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स के साथ प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान जॉनसन ने नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझेदारी का संकल्प जताया। 31 वर्षीय सायमंड्स ने शनिवार को बोरिस जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में पहला आधिकारिक चुनावी अभियान शुरू किया।

दोनों प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे, जहां चटक गुलाबी रंग की साड़ी पहने सायमंड्स और जॉनसन ने अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान, ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। ब्रिटिश सरकार में हम इस प्रयास में उनका समर्थन करेंगे। जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ओपिनियन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से आगे चल रही है।

कश्मीर मुद्दे पर विपक्षी लेबर पार्टी के कथित भारत विरोधी रुख पर इशारा करते हुए जॉनसन ने कहा, इस देश में किसी भी तरह के नस्लवाद या भारत विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। तिलक लगाए और गले में माला पहने जॉनसन ने कहा, ब्रिटिश भारतीयों ने पहले भी कंजरवेटिव को जीतने में मदद करने में भूमिका निभाई है। जब मैंने नरेंद्र (मोदी) भाई से यह कहा तो वह हंसने लगे और बोले कि भारतीय सदैव जीतने वाले के साथ रहते हैं।

मंदिर हिंदुओं द्वारा दिया गया सर्वश्रेष्ठ उपहार

जॉनसन ने स्वामी नारायण मंदिर के बारे में कहा, यह मंदिर हमारे देश को हिंदू समुदाय द्वारा दिया गया सबसे महान उपहारों में से एक है। यह हम सभी के जीवन में सामुदायिक भावना को प्रबल करता है। आप महान धर्मार्थ कार्य कर समाज में काफी योगदान दे रहे हैं। लंदन और ब्रिटेन भाग्यशाली हैं।

 

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top