इन दमदार और बेस्ट स्मार्टफोन का रहा दबदबा

phonefile-image.jpg

नई दिल्ली : स्मार्टफोन लवर्स के लिए साल 2019 काफी खास रहा। इस साल Samsung, Huawei, OnePlus, Xiaomi और रियलमी समेट कई दूसरी कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन्स को पेश किया। इस साल की एक और खास बात रही कि यूजर्स को स्मार्टफोन कैमरा सेटअप में कई शानदार बदलाव देखने को मिले। जहां, ट्रिपल और क्वॉड कैमरा वाले स्मार्टफोन्स का बोलबाला रहा, वहीं दूसरी तरफ हेवी और फास्ट चार्जिंग बैटरी वाले स्मार्टफोन्स ने भी यूजर्स को ध्यान अपनी ओर खींचा।

सुपरफास्ट चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला रियलमी X2
64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 6.4 इंच के फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दिए गए अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ आती है। फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।

पावरफुल प्रोसेसर वाला वनप्लस 7
वनप्लस 7 इस वक्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। छूट के बाद इसकी कीमत 32,999 रुपये हो गई है। वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले यूजर्स के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 3700mAh की बैटरी के साथ आता है।

64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस रियलमी X2 प्रो
29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+ दिया गया है। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की एक और खास बात है कि यह 50वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्ज को सपॉर्ट करता है।

शानदार फटॉग्रफी के लिए गूगल पिक्सल 3a
12.2 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। 3700mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन को अभी 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बजट रेंज में 48 मेगापिक्सल वाला रेडमी नोट 7 प्रो
48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 4.0 क्विक चार्ज को सपॉर्ट करती है।

दमदार बैटरी से लोडेड गैलेक्सी M30s
6000mAh की दमदार बैटरी वाला यह स्मार्टफोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Exynos 9611 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है।

सस्ते दाम में 5000mAh बैटरी वाला वीवो U20
5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। फोन 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है।

कम कीमत में बेस्ट कैमरा सेटअप वाला ऑनर 20i
कम कीमत में शानदार कैमरा सेटअप ऑफर करने वाला यह एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है। यह फोन 10,999 रुपये की कीमत में 24 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

प्रीमियम फीचर से लैस ऐपल iphone11
57,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाला यह इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन में आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स वाले कई फीचर दिए गए हैं। इसमें पावरफुल A13 बायॉनिक प्रोसेसर के साथ, वायरलेस चार्जिंग, शानदार फ्रंट कैमरा मिलता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top