Maruti S-Presso का CNG वेरियंट जल्द होगा लॉन्च

maruti-suzuki-s-presso-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : Maruti Suzuki की नई कार S-Presso को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल में कंपनी ने इसे लैटिन अमेरिका, साउथ अफ्रीका और एशियाई देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। अब कंपनी Maruti S-Presso का CNG वेरियंट लाने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Maruti S-Presso CNG फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश होगी। मोटर शो में ही कंपनी इसकी कीमत की भी घोषणा करेगी।

मारुति एस-प्रेसो के चार वेरियंट्स- LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। इन वेरियंट में BS6-कम्प्लायंट K10B 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। सीएनजी से चलाने पर यह इंजन 59.14PS का पावर देगा, जबकि पेट्रोल मोड में 67.98PS का पावर मिलता है।

फीचर्स
एस-प्रेसो के LXi वेरियंट में साइड बॉडी क्लैडिंग, पावर स्टीयरिंग, सनवाइजर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी, ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। VXi वेरियंट में LXi वाले फीचर्स के अलावा बॉडी-कलर बंपर, रूफ एंटीना, फुल वील कवर, हेडलैम्प ऑन वॉर्निंग, गियरशिफ्ट इंडिकेटर, ब्लूटूथ के साथ 2-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, स्मार्टप्ले डॉक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉक और अक्सेसरी सॉकिट जैसी सुविधाएं हैं।

ऑटो एक्सपो में 17 कारें पेश करेगी मारुति
फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी का पूरा जोर ग्रीन मोबिलिटी पर होगा। कंपनी इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों को शोकेस करेगी। मारुति के पविलियन में 17 कारें होंगी। इनमें Maruti Futuro-e इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट और Maruti Vitara Brezza, Maruti Ignis के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top