Honda City पेट्रोल का BS6 वेरियंट लॉन्च

00.jpg

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने मंगलवार को अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का BS6 कंप्लायंट पेट्रोल वेरियंट लॉन्च किया है। BS6 इंजन वाली होंडा सिटी पेट्रोल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच है। BS6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होंडा सिटी के अपग्रेडेड डीजल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है।

इतना होगा नई होंडा सिटी का माइलेज
नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, वॉटर कूल्ड, SOHC, i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 119 PS का पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा, नई होंडा सिटी में CVT ऑप्शन भी है। कंपनी का दावा है कि मैन्युअल और CVT वेरियंट्स का माइलेज क्रमशः 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। होंडा सिटी का BS6 वेरियंट आने के साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में अब तीन मॉडल हो गए हैं, जो कि नए नॉर्म्स के मुताबिक हैं। होंडा CR-V पेट्रोल और होंडा सिविक पेट्रोल भी नए इमिशन नॉर्म्स के मुताबिक आई हैं। इंडियन मार्केट में होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वर्ना, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से है।

Digipad 2.0 के साथ आई होंडा सिटी
कंपनी ने कहा है कि उसने नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरियंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 पेश किया है, जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, विडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के जरिए इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड फीचर दिए गए हैं।

अलग-अलग वेरियंट्स की कीमत
BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी के SV MT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपये है। वहीं, सिटी V MT की कीमत 10.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। होंडा सिटी VX MT वेरियंट की कीमत 11.82 लाख रुपये है। वहीं, सिटी ZX MT की एक्स-शोरूम कीमत 13.01 लाख रुपये है। होंडा सिटी V CVT वेरियंट की कीमत 12.01 लाख रुपये है। जबकि सिटी VX CVT और ZX CVT की कीमत क्रमशः 13.12 लाख और 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top