टेस्ट और वनडे ही नहीं, टी20 में भी कोहली का जलवा

KOHLI.jpeg

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार (पांच नवंबर) को 34 साल के हो गए। वह फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहां टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।

विराट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार पारियों में 220 की औसत से 220 रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन पारी खेलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। फिर नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: नाबाद 62 और नाबाद 64 रन बनाए।

विराट सिर्फ इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं। उनके नाम टेस्ट और वनडे के साथ-साथ टी20 में भी कई रिकॉर्ड हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको कोहली के कुछ खास रिकॉर्ड के बता रहे हैं…

  1. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 1065 रन।
  2. वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन।
  3. टी20 में सबसे ज्यादा सात प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड।
  4. टी20 में सबसे ज्यादा 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड।
  5. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 3932 रन।
  6. टी20 में 53.13 का उच्चतम करियर औसत।
  7. टी20 में सबसे तेज 81 पारियों में 3000 रन।
  8. वनडे में में एक टीम (वेस्टइंडीज) के खिलाफ सर्वाधिक नौ शतक।
  9. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 37 अर्धशतक।
  10. टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड।
  11. टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 40 मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी।
  12. वनडे में भारत के लिए सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा 26 शतक।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top