IND vs AUS: क्वींसलैंड की हेल्थ मिनिस्टर रोजी बेट्स के कमेंट से BCCI नाखुश

BCCI-File-image.jpg

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं चल रही टेस्ट सीरीज़ में माहौल खासा गर्म होते जा रहा है। दरअसल दोनों टीमों के बीच पहले तो तीसरा मैच सिडनी में होना है, जिसके बाद चौथा मुकावला गाबा ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

ब्रिसबेन टेस्ट मैच को लेकर क्वींसलैंड की हेल्थ मिनिस्टर जोस बेट्स के बयान से बीसीसीआई (BCCI) खफा हो गई है और एएनआई की खबर के मुताबिक, भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि वह ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर विचार करेगी।

वहां के बायो बबल प्रोटोकोल को देखते हुए भारत के खिलाड़ियों और स्टाफ की तरफ से ब्रिसबेन जाने के लिए आपत्ति जताई गई थी। दरअसल भारतीय टीम दौरे के अंत में दोबारा बायो बबल वाले सख्त नियमों को फॉलो नहीं करना चाहती। इसलिए उन्होंने मांग की थी कि तीसरा और चौथा मौच एक ही जगह पर खेला जाए।

इस आपत्ति के जवाब में क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री रोस बेट्स ने भारत की टीम को जवाब दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास यहां आ कर मैच खेलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए यह भी कहा था कि आपको खेलना है तो यहीं आकर खेलों वरना मत खेलो।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top