पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- अंकित शर्मा पर चाकू से हुए थे 12 वार

ankit-sarma-ib-file-image.jpg

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी (North-east) दिल्ली (Delhi) की हिंसा में मारे गए अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) की पोस्टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट (report) सामने आ चुकी है। इंटेलिजेंस (Intelligence) ब्यूरो (Bureau) में तैनात अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) की पोस्टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट (report) के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के कुल 51 निशान थे।

इनमें 12 चाकू से गोदने के निशान थे जो थाई, पैर, छाती समेत शरीर के पिछले हिस्से में थे। पोस्टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट (report) के हवाले से पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) के शरीर पर चाकू से वार के गहरे निशान मिले थे। इससे पहले, अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) के शरीर पर चोट के करीब 400 निशान बताए जा रहे थे।

यहां तक कि लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते गृह मंत्री अमित (Amit) शाह (Shah) ने भी अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) की मौत का जिक्र किया था। अमित शाह ने कहा था, ‘आईबी (IB) के अफसर शर्मा के शरीर पर 400 घाव लगा दिए (बाएं हाथ से गोदने का इशारा करते हुए) वो भी बोले होते तो सदन की शोभा बढ़ती।’

अमित शाह का खुलासा

गृह मंत्री अमित (Amit) शाह (Shah) ने लोकसभा में यह भी खुलासा किया था कि अंकित शर्मा की हत्या की जांच में जुटी एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसआईटी को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) की हत्या के राज छुपे हैं। यह वीडियो एक आम नागरिक ने भेजा है।

बता दें कि आईबी (IB) कांस्टेबल अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma), उत्तर पूर्वी (North-east) दिल्ली (Delhi) में अपने परिवार के साथ रहते थे। हिंसा के दौरान उन पर चाकू से हमला किया गया था। अंकित (Ankit) की मौत चाकू लगने और बुरी तरह से पीटे जाने से हुई थी। अंकित (Ankit) शर्मा (Sharma) का शव 26 फरवरी को चांदबाग में नाले से मिला था।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top