Mc Stan बने बिग-बॉस 16 के विनर

big-boss.jpg

नई दिल्ली: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग-बॉस (Bigg Boss) 16 का ताज एमसी स्टैन ने अपने नाम किया है। एमसी (MC) स्टैन (Stan) बिग-बॉस 16 (Bigg Boss) के विनर बन गए है। बिग-बॉस (Bigg Boss) 16 के विनर (Winner) को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में जोरदार टक्कर देखने को मिली, हालांकि एमसी स्टैन विजेता बन गए हैं। उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले वहीं शिव और प्रियंका चाहर चौधरी को एमसी स्टैन के मुकाबले काफी कम वोट्स मिले। प्रियंका इस कारण शो की 2 नंबर की रनरअप रही।

शिव ठाकरे रनरअप बने। इस सीजन की सफलता को देखते हुए 12 जनवरी से बढ़ाकर फिनाले आज 12 फरवरी को आयोजित किया गया। वहीं बिग बॉस के पिछले साले सीजन की तरह ही इस बार भी पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया गया, जिसे शालीन भनोट ने उठाया।

कौन हैं एमसी स्टैन

एमसी (MC) स्टैन (Stan) का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें ‘वाटा’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं।

एमसी स्टैन ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर पर 60-70 लाख का HINDI लिखा नेकपीस और 80 हजार के जूते पहनकर पहुंचे थे। एमसी स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत ‘समझ मेरी बात को’ गाने से की थी।

मिला इतना कैश

‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक समय पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन आज के टॉस्क में ये 31 लाख 80 हजार रुपये हो गई है।

बता दें एमसी स्टैन को 31 लाख 80 हजार मिले हैं। साथ ही शो की आईकॉन की ट्रॉफी जो इस बार सब सीजन से अलग है। इसके अलावा एमसी स्टैन को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिली है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top