पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा कोरोना के चलते टल सकती है

Narendra_Modi-file-image.jpg

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra) मोदी (Modi) की 17 मार्च को प्रस्तावित बांग्लादेश (Bangladesh) यात्रा भी कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर टलने की पूरी संभावना है। बांग्लादेश (Bangladesh) में कोरोना (Corona) वायरस (Virus) का पहला मामला सामने आने के बाद शेख हसीना सरकार ने ढाका में होने वाले मुजीबुर्रहमान जन्मशती उद्घाटन समारोह को अब छोटे स्तर पर मनाने का फैसला किया है।

हालांकि फिलहाल पीएम (PM) मोदी (Modi) के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश सरकार की तरफ से शेख मुजीबुर्रहमान जन्मशती कार्यक्रम में बदलाव संबंधी मीडिया रिपोर्ट हमनें भी देखी हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक औपचारिक और आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है। ऑफीशियल अनाउंसमेंट के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण है कि बीती रात हुई बांग्लादेश पीएम शेख हसीना के घर हुई आयोजन समिति की अहम बैठक में सरकार ने शेख मुजीब जन्मशती कार्यक्रम को छोटे पैमाने पर मनाने का फैसला किया। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद, हम कार्यक्रम में शरीक होने वाले विदेशी मेहमानों को संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित करेंगे। इसके बाद वे स्वयं फैसला ले सकते हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार ने लोक स्वास्थ्य की चिंताओं को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ के जमा होने पर रोक लगाई है। साथ ही ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड पर होने वाले भव्य समारोह को टालने और छोटे स्तर पर आयोजन को मनाने का फैसला किया है। ऐसे में आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra) मोदी समेत जिन विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया था उनके भी नहीं पहुंचने की संभावना है।

दूनिया भर के 90 से अधिक देशों में फैल चुके कोरोना (Corona) वायरस (Virus) संक्रमण के चलते सभी देश काफी एहतियात बरत रहे हैं। कोरोना (Corona) की चिंताओं के मद्देनजर भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Modi) की बेल्जियम यात्रा भी रद्द हो चुकी है। इस बैठक के लिए पीएम (PM) को 13-14 मार्च को बेल्जियम यात्रा भी करनी थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top