PM मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

PM-MODI.jpg

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) एक्सप्रेसवे (Expressway) के सोहना-दौसा हिस्से का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Expressway) के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कई क्षेत्र के आर्थिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

6 राज्यों से होकर गुजरेगा Expressway

देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे Expressway दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इसके शुरू होने से 6 राज्य के लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

2 राज्यों में कार्यक्रम

दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) एक्सप्रेस-वे (Expressway) के पहले फेज के उद्घाटन का कार्यक्रम राजस्थान के बांदीकुई जिले के धनावड़ में होगा, जहां PM मोदी सोहना-दौसा खंड पर इस शानदार एक्सप्रेस-वे Expressway को जनता को समर्पित करेंगे।

सोहना के अलीपुर से एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने की वजह से हरियाणा में भी इसका लोकार्पण किया जाएगा। नूंह के हिलालपुर गांव में CM मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह लोकार्पण के लिए पहुंचेंगे।

जर्मन तकनीक से बना है Expressway

देश का सबसे लंबा Expressway जर्मन तकनीकी से बनाया गया है.आठ लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन तक का भी किया जा सकता है। यहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़िया चल सकेगी।

साथ ही इससे ज्यादा रफ्तार होने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। Expressway के तैयार होने के बाद दिल्ली से मुंबाई, दिल्ली से जयपुर सहित कई मार्गों पर सफर बेहद आसान हो जाएगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top