पाकिस्तानी हिंन्दुओं की दर्द भरी कहानी

PARMOD-RAGAV-AND-majnu-ka-tilaafile-image.jpg

नई दिल्ली : निस्वार्थ कदम (Niswarth Kadam) के अध्यक्ष श्री प्रमोद राघव (Pramod Raghav) ने मजनू का टीला (Majnu Ka TILLA) में रहने वाले हज़ारों पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के लिए एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया है। जिसके अंतर्गत इन शरणार्थियों को निशुल्क दवाइयाँ वितरण करने का प्रयास किया जायेगा। शिविर का दौरा करने वाले डॉक्टर अंशुमन (Doctor Anshuman) का मानना है कि इस चिकित्सीय मदद की वजह से वहाँ के लोगों को बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

श्री प्रमोद राघव (Pramod Raghav) द्वारा उठाया यह कदम शरणार्थी शिविर में रह रहे सभी शरणार्थियों के लिए काफी फायदे मंद साबित होने की उम्मीद की जा रही है। शिविर में फैली गंदगी और स्वच्छता की कमी के कारण यहाँ के लोगों को त्वचा सम्बन्धी रोग हो रहें हैं। जागरुकता की कमी और अशिक्षित होने की वजह से यह लोग संक्रामक बीमारियों से समय पर अवगत भी नही हो पाते हैं। दशकों से धार्मिक उत्पीड़न झेलते यह लोग बुनियादी ज़रूरतों से भी वंचित हैं। आज समाज में फैली अराजकता से विपरीत निःस्वार्थ कदम की संस्था चिकित्सा के माध्यम से इनके कष्ट दूर कर रही है, जो की एक सरहनिये कदम है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top