देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,66,598 हुई

lockdown-coronavirus-file-image.jpg

देश में कोरोना (corona) वायरस (virus) के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह दो लाख 65 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,66,598 कोरोना के मरीज हैं। इसके अलावा 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली (delhi) आदि कोरोना (corona) वायरस (virus) से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 88,528 कोरोना (corona) वायरस (virus) के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 44384 सक्रिय केस हैं। 40975 लोग ठीक हो चुके हैं और 3169 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में भी कोरोना (corona) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में 29943 कोरोना (corona) के मरीज हैं, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 33229 पहुंच गए हैं। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना (corona) के मरीज दस हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 10763 लोग संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई में कोरोना के केस 50 हजार के पार पहुंचे

मुंबई में कोरोना (corona) वायरस (virus) मामलों की संख्या सोमवार को 50,000 से अधिक हो गई। नगर में संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50,085 तक पहुंच गई है।

मृतकों की संख्या 1,702 हो गई है। उधर, पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 (covid-19) के 2553 नए मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top