सुशांत सिंह राजपूत ने इस तरह तय किया था छोटे से गांव से बॉलीवड तक का सफर

susant-singh-file-image.jpg

आज बॉलीवुड के दिग्गज और हैंडसम एक्टर रहे सुशांत (Sushant) सिंह (Singh) राजपूत (Rajput) का जन्मदिन है। सुशांत (Sushant) के जन्मदिन को लोग ‘सुशांत डे'(Sushant-Day) के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुशांत (Sushant) बहुत ही खुशमिजाज और जिंदादिल एक्टर थे।

उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के एक छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुए थे। ये गांव बिहार के पूर्णिया जिले में है। इतने छोटे गांव से बॉलीवुड की बुलंदियों को छूने तक का उनका सफर आसान नहीं था।

सुशांत (Sushant) सिंह (Singh) राजपूत (Rajput) ने इन बुलंदियों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया। सुशांत के पिता केके सिंह एक सरकारी नौकरी करते थे, अब रिटायर हो चुके हैं।

उनकी मां का निधन साल 2002 में हो गया था। सुशांत अपने घर में सबसे छोटे थे। घर में छोटे होने की वजह से वह अपनी बड़ी बहनों के काफी करीब थे. उनकी चार बहने रही, जिनमें से एक निधन हो चुका है।

श्वेता सिंह कीर्ति के काफी करीब

सुशांत (Sushant) सिंह (Singh) राजपूत (Rajput) सबसे बड़ी बहन का नाम रीना सिंह, उसके बाद मीतू सिंह और तीसरे नंबर श्वेता सिंह कीर्ति है. मीतू सिंह स्टेट लेवेल की क्रिकेटर रह चुकी हैं और मुंबई में रहती हैं।

जबकि श्वेता सिंह कीर्ति अपने पति विशाल कीर्ति के साथ अमेरिका में रहती हैं। श्वेता सुशांत के काफी करीब रहे। दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं था। सुशांत ने ही श्वेता और विशाल कीर्ति की शादी के लिए हामी भरी थी. तीनों एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे।

सुशांत (Sushant) सिंह (Singh) राजपूत (Rajput) का जन्म पटना, बिहार में हुआ था और उन्होंने 2002 में अपनी मां को खो दिया था। उनके अधिकांश सोशल मीडिया पोस्ट उनकी मां उषा सिंह को समर्पित होते थे।

एक बार, उनके एक फैन ने उनसे उनके नाम का अर्थ पूछा, जिस पर सुशांत (Sushant) ने कहा, “इसका मतलब है कि एक ही समय में कुछ भी और सब कुछ। सबसे अच्छा हिस्सा मेरे नाम के बीच का भाग है जो मेरी मां का नाम भी है, s’USHA’nt देखिए, कितना शानदार है ये।”

14 जून 2020 को छोड़ी दुनिया

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।  उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरा देश हैरान और सदमे में रहा। कई लोगों ने इसे हत्या बताया, लेकिन मुंबई पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड करार दिया गया।  हालांकि इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी अलग-अलग एंगल पर चांज कर रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top