खतरनाक दौर में पहुंचा यूक्रेन-रूस युद्ध

russia.jpeg

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 14वां दिन है। ये जंग अब  खतरनाक दौर में पहुंच गया है। अमेरिका ने जहां रूस से तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं पोलैंड ने अपने सभी मिग-29 फाइटर जेट यूक्रेन को देने का ऐलान किया है, ताकि रूस के खिलाफ जंग लड़ी जा सके। हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि पोलैंड का यह कदम चिंता पैदा करने वाला है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रूस निर्मित लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

हालांकि, रूसी आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिका पोलैंड में 2 Patriot missiles तैनात करेगा। यूएस यूरोपियन कमांड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार रात अमेरिकी टीवी चैनल CNN से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका पोलैंड को दो पैट्रियट मिसाइल बैटरी भेज रहा है ताकि रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के दौरान अमेरिका और नाटो सहयोगियों के लिए किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए “रक्षात्मक तैनाती” हो सके। पैट्रियट्स वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली हैं, जिसे आने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, उन्नत विमानों और क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ब्रिटेन ने की रूस के खिलाफ नए विमानन प्रतिबंधों की घोषणा 
ब्रिटेन ने बुधवार को रूस के खिलाफ नए विमानन प्रतिबंधों का ऐलान किया है। इसके साथ ही उसे किसी भी रूसी विमान को रोकने और रूस को विमानन या अंतरिक्ष से संबंधित सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति मिल गई है। ब्रिटेन रूसी विमानों पर अपने प्रतिबंध को भी मजबूत करेगा, जिससे यूनाइटेड किंगडम में रूसी विमानों का उड़ान भरना या उतरना एक अपराध बन जाएगा।
“हमारे प्रतिबंध आपको नुकसान पहुंचाएंगे”: रूस ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी
रूस ने बुधवार को पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि उनके द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के लिए रूस व्यापक प्रतिक्रिया पर काम कर रहा है जो पश्चिम के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से और अधिक महसूस किए जाएंगे। रूसी विदेश मंत्रालय के आर्थिक सहयोग विभाग के निदेशक दिमित्री बिरिचेव्स्की ने आरआईए समाचार एजेंसी के हवाले से कहा, “रूस की प्रतिक्रिया तेज, विचारशील और संवेदनशील होगी।”
यूक्रेन की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूक्रिनफॉर्म के अनुसार, यूक्रेन के उप आंतरिक मंत्री येवेन येनिन ने मंगलवार को कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन के लिए स्वेच्छा से लड़ने वाले विदेशी नागरिकों को यूक्रेनी नागरिकता के लिए पात्र माना जाएगा। येनिन ने कहा कि देश में ऐसे वॉलेंटियर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इसबीच, रूस ने बुधवार को सुमी, खार्किव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिजा शहरों में सीज़फायर की घोषणा की है, ताकि युद्ध में फंसे नागरिकों को वहां से निकाला जा सके। उधर, अमेरिका ने कहा है कि रूस और बेलारूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों की अवहेलना करने वाली चीनी कंपनियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top