नई सैटलाइट तस्वीरों में दिखा यूक्रेन सीमा पर रूसी फौजों का जमावड़ा

IMG_20220219_161853.jpg

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine crisis) के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच जंग की आशंका से दुनिया भर में गहरी चिंता के बीच रूसी सेना लगातार यूक्रेन की घेराबंदी कस रही है। नई सैटलाइट तस्वीरों (satellite images) से पता चला है कि सामरिक ठिकानों पर रूस के सैनिक मोर्चा जमाए हुए हैं।

सैनिक साजोसामान भी पहुंचाया जा रहा है। इन तस्वीरों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि रूस ने सुखोई-25 जैसे अपने अत्याधुनिक विमान, अटैक हेलीकॉप्टर, टैंक और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तैनात कर दिया है। ये तस्वीरें रूस के उस दावे को झुठलाती दिख रही हैं जिसमें उसने दावा किया है कि वो अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है।

पिछले एक हफ्ते की हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और रूस के पश्चिमी इलाकों में बड़े पैमाने पर फौजी तैनाती साफ नजर आ रही है। ट्विटर पर कई पत्रकारों ने अमेरिकी स्पेस टेक्नॉलजी कंपनी मैक्सर की सैटलाइट तस्वीरें के हवाले से बताया कि यूक्रेन से करीब 30 मील उत्तर में बेलारूस में 32 सुखोई-25 लड़ाकू विमान और कम से कम 50 अटैक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। 60 से ज्यादा हेलीकॉप्टर क्रीमिया में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा रूस और यूक्रेन की सीमा के नजदीक विमानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। यूक्रेन बॉर्डर से लगभग 16 किमी दूर मिलेरोवो एयरफील्ड पर टैंक और फौजें साफ दिखाई दे रही हैं।

यही नहीं, उत्तर-पूर्व बेलारूस में उसने नया फील्ड अस्पताल भी खोल दिया है। बीबीसी के मुताबिक, वैसे तो बड़ी सैन्य एक्सरसाइज के दौरान इस तरह के अस्पताल स्थापित किए जाते हैं लेकिन इसे युद्ध में घायल होने वाले सैनिकों के इलाज के इंतजाम के तौर पर भी देखा जा रहा है। 15 फरवरी को खींची गई एक तस्वीर में दिखा था कि रूस ने प्रीपयात नदी पर एक मिलिट्री पोन्टून पुल भी बना लिया है। यह जगह यूक्रेन-बेलारूस सीमा से सिर्फ 6 किमी दूर है।

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन तस्वीरों से ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि रूस यूक्रेन पर हमला करने ही वाला है। रूस कहता रहा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है और हमले की बात सिर्फ पश्चिमी देशों का प्रोपेगैंडा है। लेकिन नाटो के डिफेंस चीफ कहते हैं कि रूस ने यूक्रेन को चारों तरफ से घेर रखा है और हमले के लिए बस राष्ट्रपति पुतिन के आदेश का इंतजार है।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस की 40 से 50 फीसदी सेना यूक्रेन बॉर्डर पर हमले की पोजिशन में है। अमेरिका का अनुमान है कि रूस ने डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं। बुधवार के बाद से हलचल बढ़ गई है। डिफेंस अफसरों के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन सीमा के नजदीक 125 बटालियन तैनात कर दी हैं, जो सामान्य दिनों में लगभग 60 बटालियन ही होती हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top