बॉलीवुड के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ को किया जायेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

amitabh.jpg

डिफेंस पर्सनल को दी जाने वाली कैंसर की मंहगी दवाएं ओपन मार्केट में बेचने वाले गैंग के दो लोग पुलिस की गिरफ्त में आए है..जिन दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया वो जिस दवा को बेच रहे थे.. उस दवा की एक डिब्बी डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है… अब तक 30 लाख रुपये की दवाएं बरा मद की गई है.. दोनो आरोपी सगे भाई है… इनकी पहचान विजय घाट के करीब कृषि फार्म जेजे बेला एस्टेट में रहने वाले ध्रुव नाथ झा और ओम नाथ झा के तौर पर हुई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 सिंतबर को एंटी ऑटो थेफ्ट स्ववॉड को डिफेंस और ईएसआई अस्पतालों में सप्लाई होने वाली महंगी दवाओं के मार्केट में बेचे जाने की खबर मिली..पुलिस टीम ने विकार मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर रात11.50 बजे स्कूटर सवार धुव्र को दबोचा औऱ 7 पैकेट बरामद किए.. इनमें डिफेंस और ईएसआई में बेचने की मुहर लगी हुई थी… पुलिस पूछताछ में ओम नाथझा का नाम सामने आया…जो धुव्र का सगा भाई है… पुलिस ने उसे लक्ष्मी नगर के ऑफिस से भी वैसी ही दवाइयां रिकवर की है…. सभी पैकेट पर अंग्रेजी में सिर्फ डिफेंस और ईएसआई सप्लाई लिखा रहता था…. लेकिन आरोपी एक केमिकल लगाकर उसे मिटा देते थे.. खुली मार्केट में दवाएं मिलने से डिफेंस और ईएसआई अफसरों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top