4 महीने बाद 15 जुलाई से मालदीव खोलेगा अपनी सीमाएं

maldives-file-image.jpeg

कोविड-19 (covid-19) वैश्विक महामारी के चलते करीब 4 महीने से बंद हिंद महासागर द्वीपीय देश की सीमाओं को 15 जून से खोलने का मालदीव (Maldives) ने फैसला किया है। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मंगलवार इसका ऐलान किया।

कोरोना (corona) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मालदीव (Maldives) को 27 मार्च को बंद किया गया था, जिसका सीधा असर पर्यटन की निर्भरता वाले अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

राष्ट्रपति सोलिह ने कोविड-19 (covid-19) के बाद सामान्य जीवन बहाल करने और देश को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से गतिविधियों की योजना के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, “15 जुलाई को देश फिर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सीमाएं खोलेगा और विजिटर्स के स्वागत के लिए सरकार रिजॉर्ट्स को खोलने की अनुमति देगी।

इससे हमारी पर्यटन क्षेत्र को काफी राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।” जुलाई के महीने में मालदीव में अस्थाई तौर पर प्रतिबंधों से कई तरह की राहत दी जाएगी।

राष्ट्रपति के मुताबिक, एक साथ प्रार्थना की अनुमति दी जा सकती है। छात्रों के लिए क्लासरूम शुरू हो जाएगी और रेस्टोरेंट और कैफे में डाइन-इन सर्विस शुरू कर दी जाएगी।

अगस्त के महीने में गेस्ट हाउस को भी शुरू किया जा सकता है। मालदीव में कुल 2217 कोविड-19 (covid-19) केस की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1813 रिकवर कर चुके हैं और 394 अभी एक्टिव केस है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top