ICC Women World Cup 2022 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

IMG_20220106_124830.jpg

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है।

वहीं, अनुभवी मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि हरमनप्रीत कौर उप कप्तान बनाया गया है। बताते चलें कि रॉड्रिक्स और ऑलराउंडर शिखा पांडे को फॉर्म की कमी के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। जेमिमा पिछले साल उन सभी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में दोहरे अंक का आंकड़ा हासिल करने में विफल रही, जिनका वह हिस्सा थीं।

वहीं, 14 सदस्यीय टीम 9 से 24 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी भाग लेगी, जिसमें एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच शामिल हैं।

ICC Women World Cup 2022 : 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: साभीनेनी  मेघना, एकता बिष्ट, सिरमन दिल बहादुर

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top