Corona Virus: डोनाल्‍ड ट्रंप का बड़ा बयान, ‘कोरोना वायरस अमेरिका पर हमला था’

Donald-Trump.png
  • कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके देश पर ‘हमला’ हुआ था
  • ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका में कोविड-19 से 47,000 लोगों की जान जा चुकी है
  • उन्‍होंने कहा कि यह कोई फ्लू नहीं था, कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस के कारण अमेरिकी में आए महासंकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि उनके देश पर ‘हमला’ हुआ था। डोनाल्‍ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका में कोविड-19 से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं’

राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है…. चीन से बेहतर, किसी भी अन्य देश से बेहतर।’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब, हम इसे दोबारा खोल रहे है और हम बेहद मजबूत होगें लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमनें अपनी एयरलाइन्स बचा लीं। हमनें कई कम्पनियां बचा लीं, जो बड़ी कम्पनियां हैं और दो महीने पहले उनका बेहतरीन साल चल रहा था… और फिर अचानक से बाजार से बाहर हो गईं।’

‘देश में नए मामलों में लगातार गिरावट’
ट्रम्प ने कहा कि देश में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में सबसे प्रभावित इलाके बनकर उभरे स्थान अब स्थिर हैं। वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बॉस्टन इलाके में मामलों में गिरावट आई है। शिकागों में मामले स्थिर बने हैं…..डेट्रायट में सबसे खराब समय निकल गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह दिखाता है कि वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है और कई राज्य धीरे-धीरे दोबारा खुलने की स्थिति में होंगें।’

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top