उत्तराखंड-हिमाचल में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने किए अलर्ट जारी 

-हिमाचल-में-लगातार-बारिश.jpg

मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज के पहले पहले मैच पर भी पड़ा है।  हिमाचल के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में मैदान के गीला होने के कारण वनडे मैच के टॉस में देरी हुई है। दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बीती रात कई इलाकों में बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के में हो रही लगातार बारिश हो रही है। वहीं, कुल्लू में पिछले 3 दिनों ने आसमान से सफेद आफत बरस रही है, जिसने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान स्थिति फिलहाल जारी रह सकती है. पहाड़ी इलाकों में आगे भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है हिमाचल के मनाली और शिमला सहित कुछ हिस्सों में तेज ठंड जारी रहेगी। लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में पारा शून्य से नीचे चला गया है।

  • धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में बारिश ने डाला खलल, टॉस में देरी
  • कोटद्वार में रात से हो रही है रुक-रुक कर बारिश
  • टिहरी जिले में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी
  • बागेश्वर में देर रात से जारी है रिमझिम बारिश
  • चमोली और जोशीमठ में लगातार हो रही बारिश
  • रुद्रप्रयाग में भी लोगों को लगातार हो रही बारिश से परेशानी हो रही है
  • विकासनगर में झमाझम बारिश हो रही है
  • हरिद्वार और रुड़की में रात से हो रही है लगतार बारिश
  • नैनीताल में कल रात से बारिश हो रही है, इससे ठंड बढ़ गई है
  • उत्तरकाशी में बीती शाम से लगातार बारिश हो रही है

मसूरी में देर रात से हो रही बारिश ,मौसम में बढ़ी ठंड,शहर में आये पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें, बारिश के चलते नही घूम पा रहे पर्यटक,स्थानीय लोगों के कामकाज बारिश से हुए प्रभावित मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ- कैस्पियन सागर से उत्पन्न होने वाले तूफान और उसके अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में घूमते हुए 14 मार्च तक फिर से सक्रिय हो जाएगा। इससे पहले मौसम विभाग के अधिकरियों ने कहा था कि यहां के पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम दर्जे की बर्फबारी की संभावना है, लिहाजा यहां एक-दो दिन ठंड पड़ सकती है। यह संभावना जताई गई थी कि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जो कि पहाड़ों के बीच स्थित हैं, यहां 12 और 13 मार्च के बीच बर्फ बारी हो सकती है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top