Xiaomi ला रहा है 5जी कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन

mi-logo.jpg

हाल ही में सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियों ने स्मार्टफोन बाजार में 5जी कनेक्टिविटी वाले फोन उतारे हैं। इस कड़ी में अब शाओमी भी शामिल हो गया है। कंपनी रेडमी के30, 5जी के अलावा आने वाले दिनों में 5जी नेटवर्क से लैस कई स्मार्टफोन पेश कर सकती हैं। वहीं, एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शाओमी के 5जी डिवाइसेज को चीन में 3सी सर्टिफिकेशन मिला है। सूत्रों की मानें तो कंपनी नए साल में 5जी कनेक्टिविटी वाले मोबाइल्स को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट से मिली अन्य जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के इन स्मार्टफोन को 3सी के डाटाबेस पर स्पॉट किया गया है। साथ ही यहां इन फोन में 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर होने की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि ओपो ने हाल ही में लॉन्च हुए रेनो ऐस में 65 वॉट की SuperVooc फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया था।

दोनों फोन के मॉडल नंबर की मिली जानकारी

3C सर्टिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार शाओमी ने इन दोनों डिवाइसेज को M2001J1E और M2001J1C मॉडल नंबर दिया है। लेकिन कंपनी ने इन 5जी स्मार्टफोन के नाम की जानकारी साझा नहीं की है। इसके अलावा दोनों फोन को फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि, कंपनी 10 दिसंबर के दिन रेडमी के30 5जी फोन को लॉन्च करने वाली है।

एमआई नोट 10 सीरीज के तहत फोन किए जाएंगे लॉन्च

उम्मीद जताई जा रही है कि शाओमी नोट 10 सीरीज के तहत 5जी कनेक्टिविटी वाले इन फोन्स को 2020 में पेश करेगी। साथ ही कंपनी इन अगामी फोन में 100 वॉट सुपर चार्ज ट्रबो फास्ट चार्जिंग की तकनीक दे सकती है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह टेक्नोलॉजी 4,000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में चार्ज कर देगी।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top