BS6 के साथ भारत में मिलती हैं ये कारें, जानें डीटेल्स

GeneralNews.jpg

नई दिल्ली : भारत स्टेज 6 (BS6) नॉर्म्स लागू होने में अब सिर्फ 5 महीने का वक्त बचा है। कई बड़े कार निर्माता BS6 के साथ अपनी कार पेश कर चुके हैं वहीं कई ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां इस रेस में अभी शामिल नहीं हुई हैं। भारत सरकार पहले यह साफ कर चुकी है BS4 कारें अपने रजिस्ट्रेशन की समाप्ति (15 साल) तक रोड पर चल सकेंगी। अब अगर आप BS4 वीकल नहीं खरीदना चाहते तो हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो मौजूदा समय में BS6 के साथ आती है।

मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी की लगभग 70 फीसदी कार पेट्रोल पर काम करती है। एंट्री लेवल ऑल्टो 800 से लेकर फ्लैगशिप मॉडल XL6 तक कंपनी की ज्यादातक कार अब BS6 कंप्लायंट हैं। कंपनी की BS6 लाइन अप में 800cc थ्री सिलिंडर यूनिट, 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर मोटर, 1.2 लीटर फोर सिलिंडर इंजन और 1.5 लीटर K15 फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलते हैं।

ह्यूंदै इंडिया
ह्यूंदै इंडिया के पास मौजूदा समय में दो BS6 कंप्लायंट मॉडल्स Grand i10 Nios और अपडेटेड 2020 Hyundai Elantra हैं। Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

टोयोटा इंडिया
टोयोटा के पास मौजूदा समय में सिर्फ एक BS6 कंप्लायंट मॉडल है। Toyota Glanza कार BS6 के साथ आती है। यह कार मारुति की बलेनो का टोयोटा वर्जन है। इस कार में 1.2 लीटर फोर सिलिंडर इंजन दिया गया है।

किआ मोटर्स
इस साउथ कोरियन कार ब्रैंड ने भारत में सिर्फ एक कार किआ सेल्टॉस लॉन्च की है। यह कार BS6 के साथ आती है। यह कार भारत में काफी पसंद की गई है। यह एक कनेक्टेड कार है और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ आती है।

मर्सेडीज बेंज इंडिया
मर्सेडीज भारत में BS6 कंप्लायंट कार लॉन्च करने वाला पहला ब्रैंड था। कंपनी ने Mercedes-Benz S350d कार BS6 के साथ लॉन्च की थी। यह कार 2987 cc इंजन से लैस है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top