Samsung Galaxy S20 सीरीज लॉन्च

samsung-s-20-file-image.jpg

नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने आखिरकार अपनी Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सैन फ्रैंसिस्को में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च किया गया। ये तीनों स्मार्टफोन धांसू कैमरा, 8K रिकॉर्डिंग और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S20 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है। फुल एचडी रेजॉलूशन वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है। 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन में आने वाले यह स्मार्टफोन 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी S20+ के स्पेसिफिकेशन्स
S20+ 6.7 इंच के क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन का डिस्प्ले भी HDR10+ सर्टिफाइड है। फोन को 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+512जीबी के रैम और स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे मिलते हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। बाकी रियर कैमरों की बात करें यहां 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे के साथ एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

कीमत
कीमत की बात करें गैलेक्सी S20 को 999 डॉलर (करीब 71,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, गैलेक्सी S20+ 1199 डॉलर (करीब 85,500 रुपये) और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 1399 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top