Samsung Galaxy M30s अब मिलेगा बहुत कम कीमत में

Samsung-Galaxy-M30s-4-1-file-image.jpg

नई दिल्ली :  सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ने अभी हाल ही में नया Galaxy M31 को भारत में लॉन्च किया है, जिसके बाद इसके पुराने मॉडल Galaxy M30s की कीमत में कटौती कर दी गई है। Amazon India पर इस को सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है।

Galaxy M30s के 4GB RAM + 64GB मॉडल की कीमत पहले जहां 15,500 रुपये थी वहीं अब यह आपको 12999 रुपये में मिलेगा। यानी 2501 रुपये का डिस्काउंट इस फोन पर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस स्मार्ट्फोन पर 7700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की खूबी इसकी बड़ी बैटरी है जोकि 6000mAh की है। फुल चार्ज पर यह एक दिन से ज्यादा चल जाती है।

Galaxy M30s  के कैमरा फीचर्स

Galaxy M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें  16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतर माना जाता है और आपको रियल इमेज देता है।

 

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top