जल्द ही लॉन्च होगा Redmi 9 Prime

redmi9-file-image.jpeg

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने नए फोन Redmi 9 Prime को बाजार में उतारने के लिए तैयार है. 4 अगस्त को भारत में Amazon India और mi.com पर Redmi 9 Prime की सेल शुरू हो जाएगी. 6-7 अगस्त को अमेजन प्राइम डे की बिक्री के दौरान फोन की बिक्री की पुष्टि हुई है.

Redmi 9 Prime सेल डिटेल

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को भारत में 4 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट सहित कंपनी के सभी सोशल मीडिया और YouTube पर इसे लेकर जानकारी साझा की है. Redmi 9 Prime को देश में Amazon, mi.com, Mi होम स्टोर्स और Mi पार्टनर रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा.

Redmi 9 Prime स्पेसिफिकेशन

भारत में लॉन्च होने जा रहा Redmi 9 Prime दरअसल Redmi 9 की जगह लेगा. जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था. Xiaomi के काफी स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में ग्राहकों पर अपना अच्छा असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

कहा जा रहा है कि Redmi 9 Prime फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ आएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर और 4GB तक रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके अलावा Redmi 9 Prime में 6.53-इंच के डिस्प्ले, 5020mAh की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top