Poco C3 ने बनाया नया रिकॉर्ड तीन महीने में इतने लाख की बिक्री

POCO-C3-file-image.jpg

नई दिल्ली: Poco C3 को भारत में तीन महिने पहले लॉन्च किया था, तब से ही इस फोन खूब पसंद किया जा रहा है। पोको (Poco) के इस फोन ने अब नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारत में इस फोन के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। पोको (Poco) के इस स्मार्टफोन पर 24 जनवरी तक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ये फोन दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है।

ये है फोन की कीमत और ऑफर्स

Flipkart पर Poco C3 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 6,999 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं अगर आप ये फोन HDFC बैंक के कार्ड्स के जरिए खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशंस

Poco C3 में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ये 10वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। पोको के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

दमदार है बैटरी

Poco C3 में 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें बैटरी सेविंग के लिए इसमें खास मोड दिए गए हैं, जिसके जरिए फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है। फोन तीन कलर ऑप्शन आर्क्टिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है।

कैमरा

Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक मेक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top