नोकिया ने Nokia 125 और Nokia 150 फीचर फोन लॉन्च किए

nokia-150-file-image.jpg

नोकिया (Nokia) ने भारत (India) में अपने नए फीचर फोन Nokia 125 और Nokia 150 लॉन्च किए हैं. 25 अगस्त से ही ये दोनों फीचर फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

नोकिया (Nokia) 125 की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, जबकि नोकिया 150 की कीमत 2,299 रुपये है. इन दोनों फीचर फोन की टक्कर लावा के हाल ही में लॉन्च किए गए Pulse फीचर फोन से होगी.

नोकिया 125 की खूबियां

नोकिया (Nokia) 125 डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला फीचर फोन है. यह फोन नोकिया की सीरीज 30 प्लस ओपरेटिंग पर काम करता है. नोकिया (Nokia) ने फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही फोन में 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है.

नोकिया (Nokia) 125 फोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 19 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करते ही. नोकिया (Nokia) ने फोन में वायरलैस एफएम सपोर्ट दिया है. नोकिया 125 फोन सिर्फ 2G नेटवर्क पर ही काम करता है

नोकिया 150 की खूबियां

नोकिया (Nokia) 150 में भी कंपनी ने 30प्लस ओपरेटिंग पर ही दी है. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन के रियर पैनल पर VGA कैमरा उपलब्द है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है.

फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है और फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी मिलती है. नोकिया 150 में भी कंपनी ने 1020mAh की बैटरी दी है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top