Motorola का 11 हजार से कम कीमत वाला Smartphone हुआ लॉन्च

moto-g22-1-1024x1017.jpeg

नई दिल्ली: Motorola ने आज 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, Moto G22 लॉन्च कर दिया है। शानदार कैमरे और चुटकियों में फुल चार्ज होने वाली बैटरी के साथ इस फोन में आपको और भी कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Moto G22 Price

Moto G22 को कंपनी ने 8 अप्रैल को देश की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया है। इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत केवल 10,999 रुपये है। Flipkart पर आपको इस डील में कई सारे ऑफर्स भी मिलेंगे। Moto G22 को 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

Moto G22 की iPhone जैसा डिजाइन

कीमत के हिसाब से इसे एक मामूली डिजाइन वाला स्मार्टफोन समझा जा रहा था लेकिन Moto G22 को जब आप डिस्प्ले की तरफ से देखेंगे, तो ये देखने में iPhone की तरह लगेगा। मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन के डिस्प्ले को iPhone जैसा फ्लैट एज डिजाइन दिया गया है और ये बेहद पतला भी है। इसमें आपको 6.5-इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो मिल रहा है।

Moto G22 Camera

एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाले Moto G22 में आपको एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2MP का एक मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है।

Moto G22 Features

MediaTek Helio G37 SoC पर चलने वाले Motorola के इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की जबरदस्त बैटरी दी जा रही है जो 20W के टर्बो-पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ Moto G22 फेस अनलॉक फीचर और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पानी में भी खराब नहीं होता है और इसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top