Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई Vitara Brezza

maruti-vitara-Brezza-file-image.jpg

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति (Maruti) सुजुकी (Suzuki) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा (Vitara) ब्रेजा (Brezza) को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑटो (Auto) एक्सपो (Expo) 2020 में कंपनी ने इस गाड़ी से पर्दा उठाया था। इसकी कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू होती है।

फ्रेश डिजाइन में नई विटारा ब्रेजा

मारुति (Maruti) ने नई विटारा (Vitara) ब्रेजा (Brezza) के फेसलिफ्ट मॉडल को पहले से बेहतर बनाया है। कंपनी ने इसमें नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। इसके अलावा इसमें नया बंपर देखने को मिलता है। वहीं इसमें नए फॉग लैम्प्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।

नए कलर्स में आई नई विटारा ब्रेजा

नई विटारा (Vitara) ब्रेजा (Brezza) को अब तीन ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया हैं। इसमें सिजलिंग रेड, टॉर्क ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। जिसकी वजह से यह ज्यादा आकर्षित नजर आती है।

नया BS6 इंजन

ब्रेजा फेसलिफ्ट में अब BS6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल (petrol)  इंजन (engine) लगाया हैं, जो 103 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही यह इंजन (engine) 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो नई ब्रेजा का मैन्युअल वर्जन 17.03 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.76 kmpl की माइलेज देता है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top