गोल्ड-डायमंड से बना खास iPhone, कीमत, रु91 लाख से ज्यादा

i-phone.jpg

नई दिल्ली : iPhones को दुनियाभर में प्रीमियम और महंगे स्मार्टफोन्स के तौर पर जाना जाता है। कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर देती है, जो इसे बाकी दूसरे सभी स्मार्टफोन्स से काफी अलग बनाते हैं। आईफोन्स को लेकर आजकल एक और ट्रेंड चल पड़ा है, जिसमें इसका लग्जरी मेकओवर किया जाता है। आईफोन को नया डिजाइन और लुक देने के मामले में रूस की डिजाइनर कंपनी Caviar सबसे आगे है।

डायमंड और गोल्ड से लैस
कंपनी ने इसी साल लॉन्च हुए iPhone 11 Pro को खास डायमंड मेकओवर दिया है। इसमें डायमंड के साथ गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है। रीडिजाइन किए गए इस आईफोन का नाम Credo Christmas Star Diamond iPhone 11 रखा गया है।

क्रिसमस नेटिव सीन से प्रेरित
कैवियर ने फोन को रीडिजाइन करते हुए बैक पैनल पर क्रिसमस नेटिव सीन को दिखाया है। इसमें जीसस, मैरी और जोसेफ को देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर गोल्ड पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो सेंटर में मौजूद एक डायमंड से बाहर की तरफ निकलता दिख रहा है। डायमंड का मतलब यहां Star of Bethlehem है।

90 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत
इस आईफोन की कीमत 129,000 डॉलर (करीब 91 लाख 20 हजार रुपये) है। अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है, तो आप इस आईफोन का डायमंड लेस वर्जन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 6000 डॉलर (करीब 4 लाख 24 हजार रुपये) है। इसे खास स्टोन कंपोजिट से बनाया गया है। कंपनी ने इसका एक सिल्वर वेरियंट भी तैयार किया है जिसकी कीमत 9000 डॉलर (करीब 6 लाख 36 हजार रुपये) है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top