Xiaomi के WiFi राउटर से कनेक्ट होंगे 64 डिवाइस, 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी

internet-file-image.jpg

नई दिल्ली : Xiaomi आजकल अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब भारत में Mi Router 4C लॉन्च किया है। यह राउटर खास ओमनीडायरेक्शनल ऐंटेनी 2.4Ghz वाई-फाई बैंड के साथ आता है। राउटर 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। कंपनी ने पिछले साल इस राउटर को चीन में पेश किया था और अब यह भारत में भी उपलब्ध हो गया है। इस राउटर की एक खासियत है कि यह बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन टूल और पैरंटल कंट्रोल फीचर के साथ आता है। Mi राउटर 4C में इन सब फीचर को Mi के वाई-फाई ऐप्लिकेशन से कंट्रोल किया जा सकता है।

Mi राउटर 4C में मीडियाटेक प्रोसेसर
शाओमी का यह राउटर 2.4Ghz वाई-फाई 802.11 के साथ आता है जिसके कारण यह 300Mbps तक की स्पीड ऑफर करता है। 64MB DDR2 RAM और 16MB नॉर फ्लैश ROM से लैस इस राउटर में मीडियाटेक MT7628N प्रोसेसर दिया गया है। राउटर को ऑपरेट करने के लिए जरूरी Mi WiFi ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स को सपॉर्ट करता है।

64 डिवाइसेज को कर सकते हैं कनेक्ट
शाओमी ने बताया कि इस राउटर से एक बार में 64 डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है। यह किसी भी आम राउटर से 8 गुना ज्यादा है। राउटर में QoS (क्वालिटी ऑफ सर्विस) टूल भी दिया गया है जिससे यूजर जरूरत के मुताबिक बैंडविड्थ को मैनेज कर सकते हैं। राउटर में दिए गए वाई-फाई ऑप्टिमाइजेशन फीचर से वाई-फाई स्पीड को बढ़ाने के साथ ही कमजोर बैंडविड्थ से भी निपटा जा सकता है। इसमें आपको एक बिल्ट-इन रिपीटर मोड भी मिलता है जिसके जरिए राउटर के कवरेज को बढ़ाया जा सकता है।

भारत में क्या है कीमत
भारत में ऑफर किया जाने वाला यह शाओमी का अकेला राउटर है और इसकी सेल भी शुरू हो गई है। राउटर की कीमत 1,199 रुपये है लेकिन इसे अभी 17 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 999 रुपये हो गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top