अब तक कर्नाटक उपचुनावों में रुझानों में जनादेश बीजेपी के पक्ष में

B.S.YediyurappaFile.jpg

बेंगलुरु:  शुरुआती रुझानों से पता चला कि भाजपा कर्नाटक उपचुनाव में नौ सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और जद (एस) दोनों दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से बीजेपी को बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम छह जीतने चाहिए।

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में जनादेश स्पष्ट रूप से बीजेपी के पक्ष में है। उधर महज दो सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस ने हार मान ली है। कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि 15 सीटों पर मतदाताओं के जनादेश से हमें सहमत होना पड़ेगा। अभी तक के रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। बेल्लारी में बीजेपी के आनंद सिंह तो हंसूर में कांग्रेस के एचपी मंजुनाथ आगे चल रहे हैं। बीजेपी के लिए इन उपचुनाव के परिणाम बेहद अहम है, क्योंकि सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट बचेगी या जाएगी, वह उपचुनाव के परिणाम से तय हो जाएगा।

—11 :00 AM
कर्नाटक चुनाव के रुझानों को देखते हुए कर्नाटक कांग्रेस ने हार मान ली है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमें 15 सीटों पर वोटरों के जनादेश से सहमत होना पड़ेगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार मान ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें हतोत्साहित होने की जरूरत है।’

—10.54AM
कर्नाटक उपचुनाव परिणाम रुझान: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

—10.36 AM
बीजेपी उम्मीदवार शिवराज हेब्बार (येल्लापुर), आनंद सिंह (विजयनगर), रमेश जारकीहोली (गोकाक), बी सी पाटिल (हीरेकेरूर), श्रीमंत पाटिल (कागवाड), के. सुधाकर (चिक्काबल्लापुर), महेश कुमातली (अथानी), अरुण कुमार गुट्टूर (रानीबेन्नुर), गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट) और बायरती बसवराज (के आर पुरा) आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी एच पी मंजूनाथ (हुनसुर) और रिजवान अरशद (शिवाजीनगर) आगे चल रहे हैं जबकि जद(एस) के बी एल देवराज और जावरायी गौड़ा क्रमश: के आर पेट और यशवंतपुरा से आगे चल रहे हैं। भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार शरथ बच्चेगौड़ा होसाकोटे में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार एमटीबी नागराज से आगे चल रहे हैं।

—10.27 AM
बीजेपी 10, कांग्रेस-जेडीएस 2-2 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।

—10 AM
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर, कांग्रेस-जेडीएस 2-2 सीटों पर निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं। कृष्णराजपेट में जेडीएस प्रत्याशी को पीछे छोड़कर बीजेपी आगे हो गई है।

—9.30 AM
अभी तक के रुझानों में बीजेपी हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, येल्लापुर, चिकबल्लापुर, विजयनगर और महालक्ष्मी लेआउट सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस शिवाजीनगर और हुंसरु सीट पर बढ़त बनाए हुए है। जेडीएस केआर पेटे में निर्दलीय उम्मीदवार होस्कोट से आगे चल रहे हैं।

उपचुनावों के लिए मतगणना से पहले राज्य के नेताओं ने रविवार को मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। रविवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया। इससे पहले सभी 15 सीटों पर 6 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। मतदान के दौरान 61 फीसदी से अधिक वोटरों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया था।

बीजेपी का लिटमस टेस्ट
येदियुरप्पा को सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीटों पर जीत जरूरी है। इससे विधानसभा में उसकी सीटों की संख्या बढ़कर 112 हो जाएगी। फिलहाल बीजेपी के पास 105 विधायक हैं जबकि एक निदर्लीय विधायक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्षी दल, खासकर दल जेडी(एस) उम्मीद लगाए बैठा है कि बीजेपी को कम सीटें मिलेंगी। कर्नाटक में 224 सीट की विधानसभा में बीजेपी के पास 105 एमएलए हैं। कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 एमएलए हैं। इसके अलावा एक बीएसपी एमएलए भी है।

जेडीएस का दावा- मिलेंगी 12 से ज्यादा सीटें
जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारास्वामी ने दावा किया कि विपक्षी दल मिलकर 12 सीटों से ज्यादा पर जीतेंगे। बड़ा सवाल यह है कि 13 अयोग्य ठहराए गए विधायक जिन्होंने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा है, उनमें से कितनों को येदियुरप्पा सरकार में मंत्री पद मिलेगा।

‘जो जीतेगा वही मंत्री बनाया जाएगा’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि जो जीतेंगे उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। अयोग्य विधायक और यशवंतपुर से बीजेपी उम्मीदवार एसटी सोमशेखहर ने कहा, ‘कानून अयोध्या विधायकों को मंत्री बनने की इजाजत नहीं देता। हम इसके लिए कह भी नहीं रहे हैं। सभी अयोग्य विधायक परिणाम के बाद मिलेंगे और फैसला लेंगे।’

कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट: येदियुरप्पा ‘छक्का’ मारेंगे या होंगे आउट? नतीजे पर सबकी नजर

कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस उपचुनाव में सीएम बीएस येदियुरप्पा को सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीट जीतना जरूरी है।
कर्नाटक में 6 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग, दोपहर तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद

इस उपचुनाव में सीएम बीएस येदियुरप्पा को सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीट जीतना जरूरी

बेंगलुरु: कर्नाटक में 6 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हालिया नतीजों/रुझानों में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 12 सीट, कांग्रेस 2 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर तक चुनावी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीटें जीतना जरूरी है। अब तक के रुझानों में येदियुरप्पा सरकार पूरी तरह से सुरक्षित दिख रही है।

224 सदस्यों वाले विधानसभा के 208 तक आने के बाद बहुमत के लिए 105 की जरूरी संख्या की बदौलत सीएम बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास प्रस्ताव हासिल कर लिया था। सदन में अभी भी 2 खाली सीटें रहेंगी, जहां हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमे की वजह से उपचुनाव नहीं हुए हैं। अभी की स्थिति में बीजेपी के 105 विधायक (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 विधायक, जेडीएस के 34 विधायक हैं। सदन में एक बीएसपी विधायक, एक नामांकित विधायक और स्पीकर हैं। बता दें कि 15 सीटों पर 6 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। मतदान के दौरान 61 फीसदी से अधिक वोटरों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया था।

कांग्रेस-जेडीएस करेंगे हमारी मदद: येदियुरप्पा

परिणामों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को दावा किया कि राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 13 सीटें मिलेंगी जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी। येदियुरप्पा ने कहा कि हमारी पार्टी अगले साढ़े तीन साल में राज्य का समग्र विकास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) सुचारू रूप से प्रशासन चलाने में उनकी मदद करेंगे।

मंदिर में विजय की प्रार्थना लेकर पहुंचे सीएम

उपचुनावों के लिये मतगणना से पहले राज्य के नेताओं ने रविवार को मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। रविवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया। मंत्रोच्चारण के बीच येदियुरप्पा ने चुनावों में अपनी पार्टी (बीजेपी) की जीत और अगले साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की।

साईं बाबा मंदिर पहुंचे एचडी देवगौड़ा

इसके जनता दल सेक्युलर के 86 वर्षीय संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी शिरडी के साई बाबा मंदिर में पूजा की। उनके साथ पार्टी के विधान परिषद् सदस्य टी ए श्रवण मौजूद रहे। कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा भी गडाग में वीरेश्वर पुण्याश्रम गए और विशेष पूजा की।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top