IND vs NZ 2nd T20 में टीम इंडिया की शानदार जीत

TEAM-INDIA-1.jpeg

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का निराशाजनक आगाज हुआ था। पहला मुकाबला वेलिंग्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक मारा, वहीं गेंद से दीपक हुड्डा ने 4 विकेट झटके। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 126 रन ही बना सके। टीम के लिए केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा। वे 61 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए। इस दौरान एलन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। कॉनवे ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे।

ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। डेरिल मिशेल 10 रन बनाकर आउट हुए।वहीं जेम्स नीशम खाता तक नहीं खोल सके। वे चहल की गेंद पर आउट हुए।

सेंटनर महज 2 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। विलियमसन ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। एडम मिल्ने 6 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढी 1 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 126 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए।

सूर्यकुमार की इस पारी मे 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। ईशान किशन ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या 13-13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top