IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

ipl-file-image.jpg

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी की है। लगाातार तीन मैच हारने वाली हैदराबाद ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया।

इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम आईपीएल अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद को आईपीएल के इस सत्र में चार मैचों में जीत मिली है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सीजन में सातवां मुकाबला हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब 7वें नंबर है।

दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर

सात मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है। वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। मुंबई इंडियंस काबिज है। बैंगलोर की टीम ने दस में से सात मैच में जीत हासिल की है।

हालांकि नेट रन रेट के आधार पर वह दिल्ली से पीछे है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिसने छह मैचों में जीत हासिल की है।चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसने 10 मैचों में पांच जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

पर्पल कैप पर रबाडा का कब्जा

पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है. रबाडा 10 मैच में 21 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं।

तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हैं जिन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। चौथे नंबर आरसीबी के स्पिनर यजुवेंद्र चहल हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top