IPL 2020: निजी कारणों से आईपीएल-13 से हटे हरभजन सिंह

harbhajan-singh-FILE-image.jpg

Visakhapatnam: Chennai Super Kings' Harbhajan Singh during a practice session in Visakhapatnam, on May 9, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सुरेश रैना के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हरभजन सिंह ने निजी कारणों से आईपीएल-13 से हटने का फैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर बात की जानकारी दी है।

हरभजन ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा। ये मुश्किल समय हैं और मैं कुछ गोपनीयता की उम्मीद करूंगा क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा।

@ChennaiIPL सीएसके (CSK) प्रबंधन बेहद सहायक रहा है और मैं उनके शानदार आईपीएल की कामना करता हूं। सुरक्षित रहें और जय हिंद.” भज्जी पिछले दो सीजन से CSK का हिस्सा रहे हैं।

वह अभी अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में है। बता दें आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना (corona) वायरस (virus) के फैलने के कारण इस बार आईपीएल (IPL) भारत की जगह यूएई में खेला जा रहा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top