IPL 2020 के लिए Dream 11 बना टाइटल स्पॉन्सर

dream11-file-image.jpg

मोबाइल फैंटेसी लीग के लिए हालिया समय में मशहूर हुई ड्रीम इलेवन (Dream-11) ने दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए कुछ ही दिन बाद यूएई (UAE) में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य प्रायोजक बनने के अधिकार हासिल कर लिए हैं. ड्रीम इलेवन (Dream-11) ने ये अधिकार सबसे ज्यादा 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल किए.

IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है.

आपको बता दें कि इससे पहले VIVO आईपीएल (IPL) का प्रायोजक था, लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के कारण BCCI ने इस सीजन के लिए वीवो की छुट्टी कर दी थी.

वीवो का साल 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top