IND vs AUS 2nd Test में भारत की मुसीबत बड़ी

ind-vs-aus.jpg

नई दिल्‍ली: दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कंगारू टीम ने पहले दिन 263 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। इस दौरान कप्तान रोहित श्मा (13*) और केएल राहुल (4*) रन बनाए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहले दिन के खेल में सलामी बल्लेबाजी उस्मान (Usman) ख्वाजा (Khawaja) और डेविड (David) वॉर्नर (Warner) ने 50 रनों की साझेदारी के साथ एक दमदार शुरुआत की थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उन्होंने वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया और पहली सफलता हासिल की।

इस मैच में उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर गरजा, उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.80 का रहा। उनका अलावा पेटर हैंड्सकोंब ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

वहीं, भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जहां मोहम्मद (Mohammad) शमी (Shami) ने 4.09 इकोनॉमी रेट से 4 विकेट चटकाए, इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और रविंद्र (Ravindra) जडेजा (Jadeja) ने 3-3 विकेट चटकाए।

अपने 100वें मैच में चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे थे, उनसे सभी को उम्मीदें थी कि वह अपने 100वें टेस्ट मैच को काफी यागदार बनाएंगे और एक बड़ी खेलेंगे, लेकिन उनका यादगार कुछ अलग ही रहा। वह मैच में शून्य पर आउट हुए। लायन ने 20वें ओवर में कप्तान रोहित के बाद पुजारा का बड़ा विकेट चटकाया।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा दिन: भारत (पहली पारी) – 70/4 रन (29ओवर)

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top